चोरी के माल और औजार के साथ शातिर बैंक चोर गिरफ्तार।

0
Spread the love

धनंजय कु.पाण्डेय आपकी आवाज़ कुशीनगर :- फिल्मी अंदाज में लगाता था नकाब,आईटीआई से ले रखी है फिटर की ट्रेनिंग।

Spread the love

धनंजय कु.पाण्डेय आपकी आवाज़ कुशीनगर

-फिल्मी अंदाज में लगाता था नकाब,आईटीआई से ले रखी है फिटर की ट्रेनिंग।

कुशीनगर :- हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस टीम ने एक शातिर बैंक चोर का गिरफ्तार किया है। जनपद पुलिस को काफी लंबे समय से इस चोर की तलाश थी। मंगलवार की भोर में थाना क्षेत्र के महुआरी तिराहे से पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।

थाना हाटा कोतवाली पुलिस को नकब लगाकर बैंक और घरों में चोरी के मामले में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के क्रम में मंगलवार की भोर में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के महुआरी तिराहे के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एनएच 28 हाईवे पर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। आरोपी की पहचान देवर्षि पांडेय पुत्र योगेश्वर पांडेय निवासी ग्राम नाउमुंडा थानाक्षेत्र कोतवाली हाटा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से सेंध लाने का औजार जिसमें दो लोहे का नकब, आरी, पेचकस, हथौडा, लोहे का जैक, आक्सीजन सिलेंडर ब्लो पाइप के साथ,ब्यूटेन गैस का केन, रबर पाइप, ब्यूटेन गैस पाइप वेल्डिंग के लिए प्रयोग में आने वाली, एक मोबाइल फोन, एक बैग, सोने व चांदी के जेवर कीमत पांच लाख रुपए कीमत का बरामद किया गया है।

✓ क्या है इनके अपराध करने का तरीका?

पुलिस की माने तो आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसने गोरखपुर के एक विख्यात इंटर कालेज से वर्ष 2019—20 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया इसके बाद यहीं के एक निजी आईटीआई विद्यालय से फीटर ट्रेड में डिप्लोमा किया। इसके बाद आरोपी ने एक निजी कंपनी में ठेकेदार के तौर पर काम शुरू किया। इस कंपनी में नामी गिरामी कंपनियों के बडे—बडे लॉकर, स्ट्रांग रूम जिनका उपयोग बैंक या वित्तीय संस्थाओं में थारी मात्रा में किया जाता है, जिसे खरीदने बेचने और रख रखाव का काम किया जाता है। इन लॉकर और स्ट्रांग रूम में एलार्म और सेंसर भी लगा होता है ताकि किसी भी विशेष परिस्थिति में संबंधित थानाक्षेत्र या अधिकारियों को सचेत किया जा सके। इन सभी सिस्टम को भली भांति सीख और समझकर अपने अनुभव के आधार पर बैंक, वित्तीय संस्थानों और घरों में सेंध लगाकर गैस कटर और अन्य औजार से चोरी का प्रयास किया जाता था। आरोपी अपराध करने के बाद कुछ समय के लिए अपना स्थान बदल देता था, मसलन गोरखपुर, लखनऊ या अन्य शहरों में चला जाता था।

गलत सोहबत ने बढाया कर्ज का बोझ,कर्ज कम करने के लिए शुरू किया चोरी

सूत्रों की माने तो आईटीआई की पढाई दौरान ही आरोपी अपने अन्य दोस्तों की संगत में आकर गलत लत का शिकार हो गया और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और नकबजनी जैसा अपराध करने लगा।

हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र में घरों, बैंक और वित्तीय संस्थानों में लगातार नकब और सेंधमारी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी। इसके लिए पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार की भोर में सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को थानाक्षेत्र के महुआरी तिराहे से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घरों और वित्तीय संस्थानों से चोरी किए गए सामान की बरामदी की गई है। गिरफ्तार करने वाली टीम का पच्चीस हजार का नकद पुरस्कर भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed