भारत/अमेरिका के वर्जिनिया में, दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
✓ अमेरिका में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या।
नई दिल्ली :- अमेरिका के वर्जीनिया में स्थित एकोमैक काउंटी में, गुजरात के रहने वाले दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतकों में 56 वर्षीय पिता और उनकी 24 वर्षीय बेटी शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब एक अश्वेत व्यक्ति ने उनके स्टोर में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब खरीदने आया था। इसी दौरान कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने गोली चला दी। इस हमले में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।