कुशीनगर/मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल।

0
image_editor_output_image-655307734-1733973514817.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ कोटवा से ऑर्केस्ट्रा पार्टी लेकर जाते समय, कोतवाली क्षेत्र पडरौना के बसहियां चौराहे पर, मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पलट गई।

पडरौना,कुशीनगर :- मंगलवार की रात पडरौना दुदही मार्ग पर बसहिया गांव के गायत्री मंदिर के पास, एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी ले जाते समय मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे वाहन चालक समेत दो नर्तकीयां घायल हो गई। घायलो को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद यहां के चिकित्सकों ने इनकी हालत देख इन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले, मैजिक वाहन में बैठे आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों का ग्रुप कोतवाली क्षेत्र पडरौना में ही किसी कार्यक्रम में जाना था, सिधुआ बाजार के आगे बसहिया बनबीरपुर गांव के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। वाहन पर बैठे आर्केस्ट्रा कलाकार गाड़ी के नीचे आने से घायल हो गए। इसमें वाहन चालक सहित नर्तकी सोनी औ सानिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलो में दोनों नर्तकियों को नजदीकी सिधुआ बाजार स्थित एक अस्पताल पर भेजा गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से अब कोटवा में नर्तकीयों का इलाज हो रहा हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी सिधुआ बाजार धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। इसमें नर्तकी सानिया का हाथ फैक्चर हो गया, जबकि सोनी को सीने में चोटें आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed