पड़रौना नगर से होकर गुजरने वालों के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर रूट चार्ट निम्नवत है।

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
✓ खड्डा के तरफ से पडरौना/जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को बाउली चौक से मिश्रौली के तरफ से बड़ी नहर पकड़ कर मुख्यालय जा सकते हैं।
✓ रामकोला की तरफ से आने वाले यात्री मिश्रौली बड़ी नहर होते हुए छावनी से होकर आगे जा सकते हैं।
✓ विशुनपुरा/मंशाछापर की तरफ से आने वाले लोग जटहां रोड से होकर अम्बे चौक बाईपास होते हुए, खिरिया टोला रेलवे क्रासिंग होते हुए छावनी पार कर आगे की तरफ जा सकते हैं।
✓ बांसी/खिरकिया की तरफ से आने वाले यात्री अम्बे चौक बाईपास होते हुए, खिरिया टोला रेलवे क्रासिंग होते हुए छावनी पार कर आगे की तरफ जा सकते हैं।
✓ कसया की तरफ से पडरौना होकर कही अन्यत्र जाने वाले यात्री छावनी बड़ी नहर से होते हुए पश्चिम की तरफ मिश्रौली नहर से मुख्य मार्ग के जरिए आगे जा सकते हैं या छावनी बड़ी नहर से पूरब की तरफ खिरिया टोला बाईपास होते हुए अम्बे चौक होकर अन्यत्र अपने गंतव्य स्थल तक जा सकते हैं। ( सौ.से यातायात विभाग )
विशेष – माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर पूरे पड़रौना नगर का ट्रैफिक जीरो/रोक दिया जाएगा, किसी भी बाहरी गाड़ी का अंदर आना सख्त मना रहेगा।