सोने के चढ़े हुए मूल्य में गिरावट जारी हैं, जानें आगे क्या है उम्मीद?

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज नई दिल्ली

✓ बीते सप्ताह से सोना लगातार सस्ता हो रहा है। इस साल की बात करें तो सोने के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी रहा है।

केंद्र में सरकार बनने के बाद पहला आम बजट पेश हुआ था। जिसमें केंद्र सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया था। इसके बाद गोल्ड के दाम लगातार कम होने लगे थे। सोना एक बार तो 67000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, अगस्त में फिर से दामों में तेजी आने लगी। इसके बाद सोने के दाम अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ चुके थे। लेकिन फिर से गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है।

एमसीएक्स (MCX) की रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते सोमवार को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला सोना 75371 प्रति 10 ग्राम बिक रहा था। सप्ताह के आखिर दिन 15 नवंबर को गिरावट 73946 पर पहुंच गई। यानी एक सप्ताह में ही दामों में 1405 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरावट आ गई। यही हाल चांदी का है। MCX पर 1 किलोग्राम चांदी का दाम 11 नवंबर को 89182 रुपये था। लेकिन सप्ताह के आखिरी दिन दाम 88421 पर पहुंच गए। चांदी के रेट हफ्ते में 761 रुपये किलो तक गिर गए।

✓ घरेलू मार्केट में भी हालत खराब।

घरेलू मार्केट और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी हाल जुदा नहीं है। यहां भी लगातार गिरावट आ रही है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 14 नवंबर का दिन सबसे खराब साबित हुआ है। जब बीते 3 साल में इस सप्ताह सोने के दाम 73740 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। 8 नवंबर को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम 77382 रुपये थे। यानी सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 3642 रुपये की गिरावट आई। शुक्रवार 15 नवंबर को कुछ तेजी दिखी।

घरेलू मार्केट में 18 कैरेट गोल्ड 59730 रुपये, 20 कैरेट गोल्ड 65630 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का दाम 71970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। घरेलू मार्केट में सोने के दामों पर 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता है। मेकिंग चार्ज के हिसाब से देश के विभिन्न शहरों में कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं।

✓ ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता।

आभूषणों को बनाने में लगभग 22 कैरेट सोने का यूज होता है। सोने पर कैरेट के हिसाब से अलग-अलग हॉलमार्क होते हैं। 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed