हाटा कोतवाली में भूत ने बेगुनाहों पर दर्ज कराई केस, गवाही देने भी पहुंचा।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय/आपकी आवाज़ न्यूज

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली में 2011 में मृत व्यक्ति ने 2014 में एक ही परिवार के पांच लोगों पर दर्ज कराई केस।

✓ कुशीनगर/हाटा पुलिस की कार्यशैली पर उठा रहा सवालिया निशान, यहां मृत व्यक्ति भी लोगों पर दर्ज करते हैं केस, और तो और गवाही भी दे देते हैं।

कुशीनगर जिले के हाटा पुलिस का कारनामा, भूत ने दर्ज करायी थाने में एफआईआर

कुशीनगर में भूत ने दर्ज कराई एफआईआर, दरोगा ने CRPC की धारा 161 के तहत दर्ज किए भूत के बयान

भूत की गवाही के आधार पर ही लगी न्यायालय में चार्जशीट, मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो पुलिस की खुल गयी पोल

अब दरोगा की जांच करेंगे SSP कुशीनगर , 2011 में मरे व्यक्ति के नाम से 2014 में हाटा थाने में दर्ज हुई FIR

दरोगा ने 161 में मृत व्यक्ति के बयान दर्ज किए तथा गम्भीर धाराओं में प्रेषित किया आरोप पत्र

वकील साहब ने भी मृतक की ओर से वकालतनामा लगाया, वकील के लिए न्यायालय ने बार एसोसिएशन को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed