कुशीनगर में अवैध खनन पर विभाग की छापेमारी, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ अवैध खनन पर खनन विभाग ने की जमकर छापेमारी।
✓ छापेमारी होने से, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप।
✓ छोटी गण्डक नदी में अवैध बालू खनन की मिली थी सूचना।
✓ बालू खनन में इस्तेमाल हो रही नाव को खनन विभाग ने पकड़ा।
✓ विभाग ने जेसीबी से नाव को नष्ट कर नदी में बहाया।
✓ हाटा तहसील क्षेत्र के देवडार पिपरा घाट का पूरा मामला।