महाकुंभ में पहुंचे देश के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी, बनाया महाप्रसाद, संगम पर की पूजा।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे उद्योगपति अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम अदाणी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया, उत्तर प्रदेश में अवसर बहुत ज्यादा है, राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
प्रयागराज :- अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी आज प्रयागराज पहुंचे, इस दौरान उन्होंने न सिर्फ संगम तय पर पूजा-अर्चना की बल्कि इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे महाप्रसाद या भंडारा सेवा में भी सेवा की! मशहूर उद्योगपति ने किचन में जाकर महाप्रसाद बनाया और खुद भी उसे ग्रहण किया, बता दें कि गौतम अदाणी अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे, इस दौरान उन्होंने क्या-क्या किया, देखें पहुंचने से लेकर पूजा-अर्चना तक के वीडियो।
✓ महाकुंभ में गौतम अदाणी ने संगम में की पूजा-अर्चना, कहा- मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
प्रयागराज पहुंचे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने महाकुंभ में स्नान से पहले हनुमान मंदिर में जाकर लेटे हुए हनुमानजी का दर्शन-पूजन किया। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने त्रिवेणी संगम पर पूरे विधि-विधान के साथ पत्नी और पूरे परिवार संग पूजा-अर्चना की, इस दौरान उन्होंने संगम त्रिवेणी की आरती भी उतारी, मशहूर बिजनेसमैन ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पंडितों और पुजारियों की मौजूदगी में संगम तट पर पूजा-अर्चना की, इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था।
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी जब अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे तो वहां उनकी पूजा के लिए तैयारी शुरू की गई, आरती के थाल से लेकर बैठने तक की व्यवस्था नाव पर की गई।
त्रवेणी संगम पर पूजा करने से पहले गौतम अदाणी ने इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे किचन में बने में बना महाप्रसाद ग्रहण किया! महाप्रसाद ग्रहण करने से पहले अदाणी ग्रुप के सीईओ ने इस्कॉन की तरफ से बनाए गए किचन में जाकर अपने हाथों से भोजन बनाया, इस दौरान उनके साथ इस्कॉन के सदस्य भी मौजूद रहे।