कुशीनगर/जमा बिजली बिल के दस गुना अधिक की रसीद देता है संविदाकर्मी लाइन मैन।

संवाददाता, धनंजय कुमार पाण्डेय, कुशीनगर
✓ सूबे की योगी सरकार में “जीरो टॉलरेंस” की धज्जियां उड़ाता संविदा कर्मी लाइनमैन।
✓ रामकोला विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदाकर्मी बसरुद्दीन अंसारी के कारनामे से आहत विद्युत उपभोक्ता।
✓ कहीं 100 रुपए बिजली बिल जमा कर 1000 का तो कहीं 200 जमा कर देता है 2000 का रसीद।
✓ विद्युत उपभोक्ताओं संग फ्रॉड कर पिछले दो वर्षों में कर ली मोटी कमाई। (सूत्र)
✓ संविदा कर्मी बसरुद्दीन के बिजली उपभोक्ताओं संग नहीं हैं अच्छे व्यवहार, क्षेत्र में उसके दुर्व्यवहार की भी है चर्चा।
कुशीनगर :- पूरा मामला जनपद के रामकोला विद्युत उपकेंद्र के संविदाकर्मी की है! जो लोगों के साथ बिना किसी विभागीय आदेश के बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर पुनः उसे जोड़ने के नाम पर 300, 400 और पांच पांच सौ रुपए की वसूली की जाती है।
✓ जनाब, जरा और गौर फरमाइएगा!
इतना ही नहीं रामकोला उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी बसरुद्दीन उपभोक्ता से वसूले गए बिजली बिल का 10 फीसदी विभाग में जमा कर उपभोक्ता को पूरे पैसे की रसीद देने वाले संविदाकर्मी लाइनमैन की पोल खुल रही है। वह विभागीय रसीद में कूटरचना कराकर उपभोक्ता को उसके पूरे पैसे की रसीद दे दी जाती है।
✓ साक्ष्य के साथ शिकायत सामने आने के बाद अधीक्षण अभियंता ने शुरू करवाइ जांच।
रामकोला विद्युत उपकेंद्र पर संविदा के आधार पर तैनात लाइनमैन द्वारा उपभोक्ता से बिजली बिल जमा करने के लिए एक हजार रुपये लेता था और विभाग में 100 रुपये जमा कर रसीद ले लेता था। उस रसीद में कूटरचना कर उसको 1000 बनवाकर उपभोक्ता को पकड़ा देता था। लाइनमैन ने जिससे 2000 लिया उसका विभाग में 200 रुपये जमा किया और वही कूटरचना कर उस उपभोक्ता को भी 2000 की जमा रसीद पकड़ा दी। खुलासा तब हुआ जब उपभोक्ता ने खुद जाकर अपना बिल चेक कराया और विभाग में अपनी रसीद दिखाई। उपभोक्ता की रसीद पर एक हजार व दो हजार लिखा था! जबकि उस तिथि में विभाग के द्वारा जांच करने पर 100 व 200 रुपये ही जमा हुए थे। यह जानकर उपभोक्ताओं के होश उड़ गए।
जब मामले की जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि उपभोक्ता के पास जो रासीद है वह कूटरचना से तैयार की हुई रसीद है। इसके बाद परेशान उपभोक्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित सिंह से मिला। उन्होंने अपने पैड पर कसया के अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता ने हाटा के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर जांच करने को कहा। अपने पत्र में अधीक्षण अभियंता ने कहा है कि ओटीएस योजना के तहत रामकोला उपकेन्द्र के कई गांवों में विद्युत कनेक्शन काटे गए। उसी उपकेंद्र पर तैनात एक संविदा पर कार्य करने वाला लाइनमैन पैसे लेकर कनेक्शन चालू कर दिया और जमा बिल में कूटरचना कर उपभोक्ता को दे दिया। अधीक्षण अभियंता ने निर्देश दिया कि इसकी जांचकर विभागीय कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता व कार्यालय को सूचित कराएं।
✓ उक्त संविदा कर्मी दो वर्ष से कर रहा था कारनामा!
संविदा पर तैनात आरोपी लाइनमैन की कूटरचना का पोल खुलने के बाद इसकी गहराई से जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि धांधली का यह खेल पिछले दो वर्षों से चल रहा है। विभागीय जांच में अब तक करीब 25 हजार रुपए के राजस्व हानि की पुष्टि हुई है। अधीक्षण अभियंता ने अपने पत्र में भी दो वर्ष से चल रहे इस खेल का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इस खेल में माहिर था।
✓ जानें क्या कहते हैं दिग्विजय सिंह, अधिशासी अभियंता, हाटा
रामकोला विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एक संविदा कर्मी लाइनमैन के विरुद्ध इस तरह की शिकायत मिली है। शिकायत के सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।