शम्भू मिश्र/आपकी आवाज़ न्यूज:- कुशीनगर जनपद में विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम सभा बड़हरा में ग्राम प्रधान पद का उप चुनाव भरी पुलिस बल के बीच शकुशाल सम्पन्न हुआ।
कुशीनगर/उत्तर प्रदेश :- विशुनपुरा ब्लाक के गांव बड़हरा में मंगलवार को ग्राम प्रधान का उपचुनाव भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हो गया। इस पद के लिए चार महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी। कुल 6079 मतदाताओं में 2986 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
बीते तीन माह पूर्व महिला प्रधान की मौत हो गई थी। चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को उपचुनाव हुआ जिसमें आबदा खातून, सैयदा खातून,केदला देवी और सैरूननेशा चुनाव मैदान में थी। कुल नौ बुथ मिलाकर सेवन 6079 वोटर थे, जिसमें 2986 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। गांव संवेदनशील होने के कारण चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन एसएचओ महिला कांस्टेबल सहित लगभग 200 पुलिस कर्मी तैनात रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कनौजिया, एस एच ओ पडरौना सुशील कुमार शुक्ल, चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाण्डेय मय फोर्स सुबह से ही गांव स्थित पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय पर मुस्तैद रहे। शाम पांच बजे चुनाव संपन्न होने के बाद सभी अधिकारियों ने चैन की सांस ली।