किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार में, बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
✓ विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय के द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गईं।
कुशीनगर :- किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही उद्बोधन के क्रम में हिंदी शिक्षक डा.विष्णु प्रताप चौबे ने सरदार पटेल के जीवन के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सरदार की उपाधि पटेल जी को बारडोली सत्याग्रह के दौरान महिलाओं के द्वारा दिया गया।इसी क्रम में नागरिक शास्त्र प्रवक्ता संजय कुमार गौतम ने बताया कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने बड़ी कुशलतापूर्वक 562 देशी रियासतों को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया साथ ही जूनागढ़ रियासत, अहमदाबाद रियासत तथा जम्मू कश्मीर को भी अखंड भारत के साथ जोड़ने का कार्य किया और यह उनका दृढ़ संकल्पों का देन है कि हम सभी स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।जीव विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल देश के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी संकल्पित रहते थे और उनके याद में सरदार सरोवर बांध का निर्माण तथा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जो 182 फीट ऊंची प्रतिमा है,यह पूरे दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई हुई है। हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय ने अपने गीतों व कविताओं के माध्यम से बच्चों को संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शानदार आयोजन के लिए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय,सतीश कुशवाहा, शिवेंद्र चौबे एवं काजल गौतम उपस्थित रहे।संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।