बड़ी ख़बर/25 हजार का इनामी आतंकी मुरादाबाद से गिरफ्तार,एटीएस ने की कार्रवाई।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफ उल इस्लाम को एटीएस ने दबोचा।
✓ हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन पर यूपी एटीएस ने 25000 रुपए का रखा था ईनाम।
✓ वर्ष 2002 से हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद से ही चल रहा था फरार।
मुरादाबाद :- आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य को यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। यूपी एटीएस ने 25000 के इनामी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफ उल ईस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक को गिरफ्तार कर लिया। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी साल 2002 से फरार चल रहा था पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य रहा है।
✓ पाक अनधिकृत कश्मीर ( POK ) में ले रहा था ट्रेनिंग।
मुरादाबाद से पकड़ा गया उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिदीन के पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।
✓ वृषभ2001 में इसी आतंकी के पास से मिली थी इतनी विस्फोटक सामग्रियां।
9 जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन के पास से 1 ak 47, 1 AK56 दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 507 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन कुछ साल बाद वह जमानत पर छूट गया और फिर पाक अनधिकृत कश्मीर स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने चला गया। तब से अब तक ये आतंकी पुलिस ओर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। जिसके बाद से लगातार एटीएस और सुरक्षा एजेंसी इस आतंकी को तलाशने में जुटी हुई थी। साथ ही मुरादाबाद पुलिस द्वारा इस आतंकी उल्फत हुसैन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।