प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 121वें संस्करण का सीधा प्रसारण नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल के नेतृत्व में बूथ संख्या 250 पर चलाया गया।

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो उत्तर प्रदेश
✓ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 121वें संस्करण का सीधा प्रसारण नगरपालिका पडरौना में।
✓ नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, मौके पर कई लोग मौजूद।

✓ “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद, मेडिकल व वैक्सीन क्षेत्र में भारत के वर्चस्व, भारतीय युवा शक्ति, डिजास्टर मैनेजमेंट, एक पेड़ माँ के नाम, जैसे कई विषयों पर हुई चर्चा।
✓ कार्यक्रम के उपरान्त नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के प्रति व्यक्त किया गहरा दुःख।

पड़रौना :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 121वें संस्करण का सीधा प्रसारण आज नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में बूथ संख्या 250 पर चलाया गया।
इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक आतंकवाद, स्पेस प्रोग्राम में भारत की भागेदारी, ऑपेरशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार भूकम्प में भारतीय मदद, मेडिकल व वैक्सीन क्षेत्र में भारत के वर्चस्व, भारतीय युवा शक्ति, डिजास्टर मैनेजमेंट, एक पेड़ माँ के नाम, अप्रैल महीने में स्वतंत्रता आंदोलन में हुए तमाम आंदोलनों सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों द्वारा चुन चुन कर हिन्दू पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर दुःख प्रकट करने के साथ ही इस कृत्य को जिहादियों के ताबूत मे अंतिम कील जैसा बताया। भाषा, क्षेत्र, जातियों, वर्गों से ऊपर उठकर एकजुट रहने की भावना को आज के भारत की जरूरत बताते हुए उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत द्वारा की जा रही कार्यवाही पर सन्तोष भी प्रकट किया। पूछे जाने पर बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विगत 11 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है जिसमें कृषि से लेकर अंतरिक्ष, शिक्षा से लेकर खेलकूद, सनातन संस्कृति के विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान में बढ़ते भारतीय प्रभाव, आधारभूत ढांचे से लेकर रक्षा मजबूती सहित नवोन्मेष, आर्थिक विकास जैसे अनगिनत कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने जनधन खाते, शौचालय, आवास, उज्ज्वला योजना, राशन, जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर गरीब वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है वहीं दूसरी ओर मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, विश्वकर्मा योजना जैसे योजनाओं से स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया है। भारत को आने वाले सालों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते कदम को पीएम मोदी की रणनीति का परिणाम बताते हुए उन्होंने वर्तमान युग को भारत का स्वर्णिम युग करार दिया। इस दौरान उनके साथ अभय तिवारी, नीरज मिश्र, विनय पाण्डेय, मानस मिश्र, नवेन्दु गिरी, राहुल पटेल, सचिन साहा, अभय मारोदिया, धीरज साह, अमन मोदनवाल, भोला साहा, बृजेश शर्मा, भास्कर पाठक, कन्हैया चौरसिया, अरुण सिंह, राजेश जायसवाल, मुरली कानोडिया, आकाश वर्मा, काशी राजभर, शैलेन्द्र पाण्डेय, गौरव रौनियार, आदर्श जायसवाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।