जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न, 64 में से 15 का मौके पर हुआ निस्तारण,अन्य में संबंधित को किया निर्देशित!
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ अक्टूबर माह के तीसरे सोमवार को तहसील पड़रौना में तहसील दिवस कार्यक्रम सम्पन्न।
✓ तहसील दिवस में आए कुल 64 मामलों में से 15 का मौके पर हुआ निस्तारण।
✓ अन्य 49 मामलों में संबंधित को गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारित करने का दिया गया निर्देश।
कुशीनगर :- जनपद के पडरौना तहसील में जिलाधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में”तहसील दिवस” का आयोजन संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 64 मामले आए जिसमें 15 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष 49 मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
शनिवार को जनपद के पडरौना तहसील में डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 64 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 15 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। तहसील दिवस पर सबसे अधिक 38 मामले राजस्व विभाग से संबंधित आए थे जिसमें से 15 मामलों का विस्तार से सुनवाई करते हुए डीएम कुशीनगर के द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 11 मामले पुलिस विभाग, आठ मामले विकास विभाग और अन्य विभागों के मामले पटल पर आए। पटल पर शेष बचे मामलों के गुणवत्ता पूर्ण और समयांतर्गत निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
✓ बाबा आम के फलदार पेड़ ह, ई त नाही कटी : डीएम कुशीनगर
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज तहसील दिवस में शिकायत लेकर आए लोगों को सहज करने के लिए और अपनी बात बेझिझक पटल के समक्ष रखने के लिए क्षेत्रीय भोजपुरी भाषा में संवाद करते नजर आए। पडरौना तहसील के मटिहनिया खुर्द गांव से आए लाल साहब मल्ल ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आम के एक पेड़ को काटने के लिए निवेदन किया गया। इस पर डीएम ने पूछा कि “बाबा पेड़ से आपके का दिक्कत बा, आम के पेड़ फलदार पेड़ ह न!” इस पर लाल साहब मल्ल ने बताया कि “साहब पेड़वा त अमवे के ह, लेकिन एही से हमरी घर के दिक्कत बा।” इसके बाद डीएम श्री भारद्वाज ने लाल साहब से कहा कि “बाबा आम के फलदार पेड़ ह, हम एके काटे के इजाजत ना देब।” फिलहाल मामले के स्थलीय निरीक्षण और निस्तारण के लिए एस डी एम सदर को निर्देशित कर दिया गया।
✓ पुलिस से जुड़े मामलों में एस पी ने दिए सम्बंधित थानाक्षेत्रों को निर्देश।
शनिवार को तहसील दिवस में पुलिस विभाग से जुड़े 11 मामले पटल के सामने आए। इन मामलों की सुनवाई एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा की गई। इसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों और संबंधित थानाक्षेत्रों के थानाध्यक्षों को पटल के समक्ष आए सभी मामलों का राजस्व विभाग की सहायता से और टीम बनाकर प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।