झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी आजसू, अमित शाह से मुलाकात के बाद सुदेश महतो ने किया ऐलान।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश

✓ ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी के बीच गठबंधन पर सहमति बन गयी है।

✓ आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए इसका ऐलान किया।

नई दिल्ली :- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी में मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है, आजसू नेता और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने,  गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में इसकी घोषणा की है। बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू का गठबंधन टूट गया था, हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, आजसू नेता सुदेश महतो से जब चंपई सोरेन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होने कहा कि, अगर चंपई सोरेन एनडीए में आते हैं तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

2019 के विधानसभा चुनाव में टूट गया था AJSU बीजेपी गठबंधन
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और आजसू में बात नहीं बनी थी. आजसू ने एनडीए से अलग हटकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. आजसू ने 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए थे. गठबंधन में टूट का नुकसान बीजेपी और आजसू दोनों ही दलों को उठाना पड़ा था.  भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed