देवरिया में कट्टर मानसिकता के एसडीओ वर्कशाप मोहम्मद नैय्यर अनवर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई।

0
Spread the love

डेस्क, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश

✓ देवरिया एसडीओ वर्कशाप के विरुद्ध हुई कड़ी कार्रवाई।

✓ प्रशासनिक आधार पर देवरिया से हटा कर महराजगंज  किया गया संबद्ध,गहन जांच के भी दिए आदेश।

देवरिया/यूपी :- देवरिया में कार्यरत एसडीओ वर्कशाप के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि, हमारे पर्वों त्यौहारों पर किसी गाँव का ट्रांसफॉर्मर ख़राब होने पर कट्टर मानसिकता के एसडीओ वर्कशाप नइय्यर अनवर जानबूझकर ट्रांसफॉर्मर बदलने में देरी करते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के दलाल वाली छवि रखने वाले लोगों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार, और भाजपा कार्यकर्ताओं को बदनाम करने का भी खेल रचते रहे हैं। एसडीओ वर्कशाप भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते थे, इतना ही नहीं ये कई दलालों से मिलीभगत भी रखते हैं। ऐसी ही घटना देवरिया के करमाजितपुर में हुई। ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद इंजिनियर नैयर अनवर को तुरंत नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए गए। लेकिन वह क्षेत्र के कुछ तथा-कथित कुख्यात दलाल से मिलकर जानबूझकर ट्रांसफार्मर बदलवाने में हीला हवाली करता रहा, और कई तरह के बहाने बनाता रहा। लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस पूरे खेल की गोपनीय जाँच कराई गई तो नैयर अनवर और कुख्यात दलाल कि मिलीभगत का खेल सामने आ गया। ऐसे दलाल सरकार, भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं की छवि ख़राब करने के लिए इंजिनियर नैय्यर अनवर को हर प्रकार से उपकृत करते थे।
पूरा खेल खुलते ही नैयर अनवर को तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक आधार पर देवरिया से हटा दिया गया है, शासन ने इसके विरुद्ध गहन जाँच के भी आदेश दिए हैं। ऐसी मानसिकता के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित करने की आवश्यकता है।

✓ क्या कहते हैं देवरिया सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी!
देवरिया सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी का कहना कि, “मेरी विधानसभा की देवतुल्य जनता को परेशान करने वाला कोई भी अधिकारी छोड़ा और बख़्शा नहीं जाएगा”। उन्होंने कहा कि, तमाम तरह के अवैध गतिविधियों में लिप्त दलालों के विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed