कुशीनगर/सिधुआ मदिंर का श्रीकृण्ण डोल मेला पुलिस की कड़ी निगरानी में शकुशल समपन्न।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ डोल मेले में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने मेले का जमकर लिया आनन्द।

✓ मेले में नर्तकियों ने भी अपने जलवे बिखेरे, जिससे नव युवकों ने भी इनके नृत्य का जम कर मजे लिए।

✓ दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों में कुछ ने खिलौनों पर खर्च किए पैसे तो कुछ ने मिठाइयों का चखा मजा।

पडरौना,कुशीनगर :- पड़रौना नगर से तीन किलोमीटर पूर्व सिधुआ मदिंर का श्रीकृण्ण डोल/झांकी पुलिस के कडे पहरे के बीच शकुशल समपन्न हुआ। मेले मे दुर दराज से आए लोगो ने तरह तरह की सामग्रियों की खरीदारी की।

शुक्रवार को शुखपुरा गांव के मोहनपट्टी टोले से बिभिन्न डोल आयोजको को तरफ से भगवान श्री कृण्ण और राधा की पालकी सजाकर मदिंर पहुचे । मेले मे डीजे पर बज रहे गीतो पर जहा युवाओ ने जमकर नृत्य किया तो वही बच्चो और महिलाओ ने मेले में मिठाई के आलावे खिलौने की खरीदारी की । इसमें भगवान श्री कृण्ण और राधा की सजी मनोहरी झांकी लोगो को आकर्शित कर रही थी । मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पडरौना महिला पुलिस के आलावा पीएसी के जवानो लगया गया था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना रबि राय,महिला थाना अध्यक्ष,अपराध इंस्पेक्टर महेन्द्र प्रताप सिह, चौकी प्रभारी सिधुआ धीरेन्द्र कुमार राय,हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह,बिजय बहादुर सिंह,कांस्टेबल,अखिलेश यादव,मनोज यादव,प्रधान प्रतिनिधि अभयानंद कुशवाहा,बर्मा चौहान,शैलेष चौहान,रुपा चौहान,पवन चौहान,परमान्नद चौहान,हरिकेश चौहान,रामदयाल चौहान,रबिन्द्र चौहान,पवन चौहान,छोटेलाल चौहान,प्रेम चन्द्र चौहान,सुनील मेहता,नन्दलाल चौहान,दिलीप चौहान,छठ्ठु,मन्नु,बिग्गन,बिरन,नागेन्द्र,मारकन्डेय चौहान रोशन चौधरी आदी लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed