कुशीनगर/कसया तहसील के सिधावे पठान पट्टी निवासी शैलेष कुमार का भारत से अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ कुशीनगर के शैलेष कुमार यादव का ब्राईट स्पार्क लेक्चर एवार्ड हेतु हुआ चयन।

✓ 10वां एसियन युवा इंजीनियर बैज्ञानिक कांफ्रेंस जकार्ता में, शैलेष करेंगे प्रतिनिधित्व।

✓ शैलेष कुमार भू-विज्ञान पर्यावरण संरक्षण पर, शोध कार्य से बढ़ायेंगे भारत का मान।

✓ यह जानकारी अधिकारिक ट्विटर हैंडल आईआईटी पटना से मिलने पर परिजनों समेत शुभचिंतकों में खुशी की लहर।

कुशीनगर :- कुशीनगर जनपद में तहसील कसया के गांव सिधावे पठान पट्टी निवासी, भगवन्त यादव के पुत्र शैलेष कुमार यादव आईआईटी पटना से पीएचडी छात्र हैं, जो भू-विज्ञान व पर्यावरण संरक्षण पर शोध कर रहे हैं! इनका शोध कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है, तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य प्रकाशित भी हुआ है इनके शोध कार्यों का भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी सराहना हो रही है, आईआईटी पटना के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शैलेष कुमार यादव शोधार्थी को शुभकामनाएं देते हुए, “10वां एशियन युवा इंजीनियर वैज्ञानिक कांफ्रेंस” जकार्ता इंडोनेशिया में प्रतिभाग करने हेतु 11 से 14 नवम्बर 2024 तक शामिल होकर प्रतिनिधित्व करेंगे। शैलेष कुमार का चयन 10वां एशियन युवा इंजीनियर वैज्ञानिक कांफ्रेंस के द्वारा किया गया है! जो की भारत से होगें, जो देश वासियों के लिए गर्व की बात है, इनके माता नेबुलवास देवी और पिता भगवन्त यादव एवं दादा रामनारायन यादव  सहित परिवार के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed