पड़रौना/अनाथों की सेवा करना परम धर्म… भाजपा नेता/समाज सेवी पप्पू पाण्डेय

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
✓ कुशीनगर जिले के पड़रौना नगर निवासी भाजपा नेता एवं समाज सेवी पप्पू पाण्डेय एवं उनकी टीम ने तीन अनाथ बच्चों को लिया गोंद।
✓ तीनों बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खान-पान से लेकर दैनिक जीवन के सभी खर्चों को करेंगे वहन।
✓ तीन बच्चों में से दो बच्चियों के वैवाहिक खर्चे का भी उठाया बीड़ा।
कुशीनगर :- जिले के पड़रौना नगर निवासी भाजपा नेता एवं समाज सेवी पप्पू पाण्डेय ने कहा, जब तक ये तीनों बच्चे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते तब तक मैं इनकी परवरिश करने की घोषणा करता हूं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 18 मई 2025 दिन रविवार को पडरौना विकास खंड के जंगल बकुलहा ब्रह्म स्थान टोला पर सावर मद्धेशिया पिता स्व.बनारसी मद्धेशिया का घर हैं जिनके कुल 6 बच्चे हैं! जिनमें बड़ा बेटा सचिन उम्र 12 वर्ष, दूसरी पुत्री काजल उम्र 8 वर्ष, तीसरी पुत्री रोशनी उम्र 6 वर्ष, चौथा पुत्र टी यन उम्र 5 वर्ष, पांचवीं पुत्री सुशीला उम्र 4 वर्ष, एवं छठा पुत्र लक्ष्मी जिसकी उम्र मात्र 8 महीने हैं।

इन छः बच्चों के पिता स्व.सावर मद्धेशिया जो कि टीबी रोग से पीड़ित थे, जो काफी समय से आर्थिक संकटों से गुजर रहे थे! सवार गरीबी तथा लाचारी से काफी समय से जूझते रहे, आर्थिक तंगी से परेशान सवार की विगत 5 महीने पूर्व उनकी मृत्यु हो गई तथा सावर की पत्नी स्वर्गीय पूनम जिसके पेट में एक बच्चा था, प्रशव के दौरान 10 दिन बाद ही पूनम की भी मौत हो गई।
स्व. सावर तथा स्व. पूनम के मौत हो जाने के कारण उनके सभी बच्चे अनाथ हो गए। भारतीय जनता के पार्टी वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी “पप्पू पाण्डेय” को जब इसके बारे में पता चला तो वह आज उनके घर पहुंच कर उनकी वर्तमान स्थितियों से अवगत हुए! तो पता चला कि स्वर्गीय सावर का पुत्र सचिन जो कि 12 वर्ष का है जो भूख लाचारी से परेशान होकर कुछ लोगों के साथ बाहर रोजी रोटी कमाने चला गया। काजल जो कि 8 वर्ष की थी उसे कोई लालन पालन करने के लिए अपने घर ले कर चला गया! सबसे छोटी पुत्री लक्ष्मी जिसकी उम्र 8 महीने है उसको भी कोई पालने के लिए लेकर चला गया। बाकी के बचे तीन बच्चे रोशनी, टीयन और सुशीला जिनका रखा हुआ घर का सामान कुछ लोगों ने मानवत को शर्मसार करते हुए चुरा लिया। बाकी बचे हुए तीन बच्चों को आज श्री पाण्डेय ने गोंद ले लिया है, उनका कहना है कि, आज के बाद इन तीनों बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ, भोजन तथा रहने का प्रबंध मैं और मेरे पूरे टीम के तरफ से खर्च करने का जिम्मा उठाया है।
आगे उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी धर्मों से बढ़ कर है, अनाथों की सेवा करना। हम सभी समाज के अग्रणी लोगों को ऐसे अनाथों की सेवा करने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिमांशु गुप्ता, गोविंद कुशवाहा, रूना मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।