कुशीनगर/निजी पैथोलॉजी में जांच लिखने पर बीएमएस प्रशिक्षु की मेडिकल कॉलेज से सेवा समाप्त।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
( एक बार पूरा विडियो जरूर देखें )
✓ जिला अस्पताल से निजी पैथोलॉजी सेंटर पर जांच लिखना पड़ा महंगा।
✓ कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता द्वारा, निजी पैथोलॉजी का पकड़ाया गया पर्ची।
✓ अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अस्पताल की एक नई कहानी आई सामने।
✓ कमीशनखोर प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तत्काल सेवा समाप्ति का दिया आदेश।
मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर :- स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में मरीज को निजी पैथोलॉजी में भेजने वाले एक प्रशिक्षु बीएमएस की सेवा समाप्ति का आदेश कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दिया।
कुशीनगर जनपद में मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में सोमवार को इलाज के लिए आए एक मरीज को वहां मौजूद प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। इसके बाद मरीज ने मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पहुंच कर अपना अल्ट्रासाउंड कराया और जांच रिपोर्ट प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता को दिखाया। इस पर प्रशिक्षु बीएमएस ने मेडिकल कॉलेज से कराए गए अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को नकारते हुए शहर के एक निजी पैथोलॉजी केंद्र “न्यू इंडिया डायग्नोस्टिक सेंटर” से दोबारा जांच कराने के लिए कहा और मरीज को निजी केंद्र की पर्ची पर अपना शोर्टकट नाम लिखकर थमा दिया गया। जब मरीज और उसके परिजनों ने पुराने जांच रिपोर्ट को मांगा तो प्रशिक्षु ने रिपोर्ट के गायब होने की बात कही, लेकिन परिजनों के बढ़ते हुए वाद-विवाद को देखते हुए उन्होंने रिपोर्ट वापस दे दिया गया।
प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता के इस कृत्य से आहत मरीज और उनके परिजनों ने इस मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.के. शाही से किया। मामले की शिकायत पर प्राचार्य द्वारा स्वयं उक्त मामले की जांच की गई, जिसमें उपरोक्त आरोप सही पाया गया, आरोप सही हो जाने के बाद प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षु बीएमएस डा.आदित्य कुमार गुप्ता की मेडिकल कॉलेज से तत्काल सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया।