कुशीनगर/कलयुग में विश्व कल्याण हेतु साईं बाबा का हुआ अवतार दिलीप कुमार यादव फिल्म डायरेक्टर

आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
✓ साईं संदेश सत्संग भजन कीर्तन भण्डारा हेतु जीवन समर्पित, घनश्याम जायसवाल साईं भक्त!

कुशीनगर : उक्त बातें साईं बाबा धाम रामकोला मंदिर में साईं संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए फिल्म एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही! उन्होंने कहा कि कलयुग में विश्व कल्याण हेतु साईं बाबा का अवतार हुआ, जो ईश्वर स्वरूप है! प्राचीनकाल से हर युगों में अलग-अलग अवतार हुआ है दुखियों गरीबों और मुसीबत भरी जीवनशैली को सुचारू रूप से चलाने हेतु बाबा के ऊदी प्रसाद से आज भी चमत्कार होता है! दिलीप कुमार यादव कुशीनगर जनपद के गांव सिधावें पठानपट्टी के निवासी हैं, जो भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के रिश्ते में समधी है! कार्यक्रम में संयोजक के रूप में घनश्याम जायसवाल साईं भक्त द्वारा दिलीप कुमार यादव को चुनरी माला भेंट कर सम्मानित किया गया, तथा घनश्याम जायसवाल ने कहा कि मेरा जीवन साईं बाबा के संदेश और उनके पदचिन्हों पर चलने हेतु समर्पित है! रामकोला में साईं बाबा का भव्य मंदिर जल्द बनेगा मूर्ति आ गयी है तथा प्रतिदिन भजन भण्डारा चलेगा यही मेरे जीवन का लक्ष्य है! इस समय हर गूरूवार को साईं भजन संध्या और भण्डारा अनवरत एक दशक से चलता आ रहा है! इस अवसर पर मंजू जायसवाल, विवेक जायसवाल विक्की’, डा.आशीष चौधरी, गायक संगम प्रेमराजा, प्रमोद तिवारी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।