सहजनवां,गोरखपुर/शॉर्ट सर्किट से खड़ी बस में लगी आग, बस बनी आग का गोला नगदी और सामान जल कर खाक।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ दिल्ली से बिहार जा रही बस में शॉट सर्किट से लगी आग।

✓ दिल्ली के बदरपुर से बिहार जा रही बस में, कुल 100 लोग कर रहे थे यात्रा।

✓ संयोग वश यात्रा कर रहे सभी यात्री बस से उतर कर, सहजनवा थाना क्षेत्र के चकिया स्थित, केसर ढाबा पर कर रहे थे नाश्ता।

सहजनवा/गोरखपुर उत्तर प्रदेश

गोरखपुर :- सहजनवा थाना क्षेत्र के चकिया स्थित केसर ढाबा के सामने दिल्ली से बिहार जा रही बस में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण पूरा बस जल कर खाक हो गया। तथा यात्रियों के रखे नकदी और सामान भी खाक हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, छठ पर्व को देखते हुए दिल्ली के बदरपुर से, एक निजी बस करीब 100 यात्रियों को ठुसकर बिहार के लिए चली थी! बस के अंदर कुल 56 सीटें थी! यात्रा कर रहे ज्यादातर यात्री, स्टूल पर बैठ कर यात्रा कर रहे थे। दोपहर में बस सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया स्थित “केसर ढाबा” पर रुकी, सभी यात्री ढाबे पर नाश्ता करने चले गए। उसी दौरान बस धू-धू कर जलने लगी। बस में निकलती आग को देखते यात्री और मौजूद लोग भयभीत हो गए। और पुलिस को सूचना दिए! एस.ओ. विशाल उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फायरबिग्रेड को सूचना दिए! सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया! लेकिन इस दौरान दो मंजिला बस जल कर खाक हो गया! और यात्रियों का बस में रखा नकदी और सामान भी जल कर खाक हो गए। फिलहाल क्षति का अनुमान नहीं लगाया जा सका है, प्रशासन ने दूसरी बस मंगा कर यात्रियों को बिहार के लिए भेजा।
उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा विशाल उपाध्याय ने बताया कि बस में शार्ट सर्किट से आग लगी है। जिसे बुझा दिया गया है। यात्रियों के नगदी और सामान सब जल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed