रन्या राव की गिरफ्तारी एक रहस्य, जो खड़े करते हैं कई सवाल!

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
✓ कन्नड एक्ट्रेस रन्या राव सोने को बेल्ट की तरह पहनकर या फिर जैकेट के अंदर छिपाकर ला रही थीं सवाल ये भी है कि सोना क्या वाकई बेल्ट की शक्ल में लाया जा रहा था या फिर ब्रीफकेस में लाया जा रहा था।
बेंगलुरु :- बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होना एक सनसनीखेज मामला बन चुका है! आई पी एस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रन्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु हवाई अड्डे पर दुबई से आते वक्त 14.56 करोड़ रुपये कीमत की सोने की छड़ें तस्करी करते हुए पकड़ा गया था! वह फिलहाल राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में हैं! 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ी गई इस एक्ट्रेस की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे सवाल खड़े हो रहे हैं।
पहला सवाल – क्या यह सिर्फ एक व्यक्तिगत अपराध था, या इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था?
अगर रन्या राव बार-बार सोने की तस्करी कर रही थीं और उसके एवज में उनको बड़ी रकम दी जा रही थी, तो ऐसे में एक संगठित गिरोह उनसे जरूर जुड़ा होगा, जो रन्या राव से सोना लेकर उसको बेचता होगा।
बेंगलुरु के जिस फ्लैट में रन्या राव रहती हैं, उसका महीने का किराया करीब 4 लाख रुपए बताया जा रहा है, इसी फ्लैट में DRI ने छापा मारा था।
जानकारी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि रन्या राव ने बीते कुछ महीनों में 30 से ज्यादा बार दुबई और अन्य गल्फ देशों की यात्रा की हैं, जो कि यह कोई सामान्य बात नहीं है। अगर कोई व्यक्ति इतनी बार छोटे अंतराल में विदेश आता-जाता रहे, तो उस पर शक होना लाजमी है।

डीआरआई ने इतने लंबे समय तक इंतजार क्यों किया, क्या यह उनकी कार्यशैली का हिस्सा था, या फिर वे रन्या को पकड़ने से पहले किसी और बड़े खिलाड़ी तक पहुंचना चाहते थे?
क्या यह संभव है कि इतनी बार दुबई से आने-जाने वाली रन्या पर किसी की नजर ही नहीं पड़ी या फिर उनको एयरपोर्ट अधिकारियों की मिलीभगत से बचाया जा रहा था?
✓ एयरपोर्ट सुरक्षा में सेंध पर भी कई सवाल?


✓ कैसे लाया जाता था तस्करी का सोना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रन्या राव सोने को बेल्ट की तरह पहनकर या फिर जैकेट के अंदर छिपाकर ला रही थीं!
सवाल ये भी है कि सोना क्या वाकई बेल्ट की शक्ल में लाया जा रहा था या फिर ब्रीफकेस में लाया जा रहा था, क्या पुलिस या फिर प्रोटोकॉल के कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इसमें रन्या राव की जमकर मदद कर रहे थे? इन सभी सवालों के जवाब शायद जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएंगे।
✓ रन्या राव मामले में अब तक का घटनाक्रम जानिए!
DRI की निगरानी और खुफिया जानकारी (मार्च 2025 से पहले)


✓ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी (3 मार्च 2025)

✓ प्रारंभिक पूछताछ (3-4 मार्च 2025)


✓ रन्या राव के घर पर छापा (4 मार्च 2025)

✓ पारिवारिक पृष्ठभूमि और पुलिस कनेक्शन (4 मार्च 2025)

✓ कोर्ट में पेशी और न्यायिक हिरासत (5 मार्च 2025)

✓ रन्या राव मामले की जारी जांच (मार्च 2025 – वर्तमान)


यह मामला एक बड़े सोना तस्करी नेटवर्क के खुलासे की ओर इशारा करता है, अब कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं।