राष्ट्रीय अविष्कार योजना के अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामजियावन मौर्या के मार्गदर्शन में बेसिक के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन रियल पैराडाइज एकेडमी में हुआ सम्पन्न।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
विज्ञान प्रदर्शनी और सूक्ष्म कार्यक्रम की एक झलक
✓ कुशीनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राम जियावन मौर्या के मार्गदर्शन में बेसिक के बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
✓ “क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन पड़रौना नगर के रियल पैराडाइज एकेडमी में सम्पन्न।
✓ जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 14 विकास खंड से 30 बच्चे और विज्ञान प्रदर्शनी में 70 बच्चो ने किया प्रतिभाग।
✓ क्विज प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में औवल आए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर किया गया सम्मानित।
✓ कार्यक्रम में अतिथियों ने बेसिक के बच्चों द्वारा इस प्रकार के आयोजन को वरदान बताया, और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत भी बताया।
पड़रौना :- महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा, वैज्ञानिक सोच विकसित करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024 के अंतर्गत 14 विकास खंड से चयनित बच्चो की जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज पडरौना नगर के रियल पैराडाइज अकादमी में किया गया। अतिथिगण में पडरौना सदर विधायक माननीय मनीष जयसवाल, कुशीनगर के सांसद माननीय विजय कुमार दुबे के प्रतिनिधि चमन यादव, जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा नामित जिला विकास अधिकारी श्रीमती कल्पना मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य डॉक्टर राम जियावन मौर्य, प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक डॉक्टर गोरख राय, खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना सुरेंद्र बहादुर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी नगर मुकेश नारायण मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी खड्डा अमित कुमार चौहान, जिला समन्वयक सतेंद्र कुमार मौर्य, विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता पांडे, विद्यालय प्रबंधक नीरेन पांडे उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन और दीप प्रज्वललन किया। रियल पैराडाइज की बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 14 विकास खंड से 30 बच्चे और विज्ञान प्रदर्शनी में 14 विकास खंड से 70 बच्चो ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डायट कुशीनगर के विज्ञान प्रवक्ता वेद शंकर गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज मणिकौरा से राम स्वरूप गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज हाटा से प्रतिभा सिंह ने बारीकी से एक एक मॉडल का निरीक्षण कर उनका मूल्यांकन किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम चरण में लिखित बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ चयनित बच्चो ने द्वितीय चरण में प्रतिभाग किया। दूसरे चरण में बच्चों को पांच-पांच के 3 समूह में बांटकर मौखिक प्रश्न पूछे गए। जिसमें टीम A की नंदिनी शर्मा दुर्गावलिया पडरौना, रामकोला के सुजीत, हाटा के अंश, दुदही की इरम फातिमा, तमकुही की पिंकी भारती ने 165 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में मणिकौरा विशुनपुरा की सालीता प्रथम, मदनपुर सुकरौली की भावना सिंह द्वितीय, परगन छपरा विशुनपुरा की रागिनी खरवार तृतीय, पोकरभिंडा कसया के निकेश प्रसाद चतुर्थ और गुरुवालिया दुदही की अमृता प्रजापति ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता के विजयी 5 बच्चो को साइंस किट तथा विज्ञान प्रदर्शनी के विजयी 5 बच्चो को पुरस्कार के रूप में टैबलेट दिया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चो को स्कूल बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, स्केच कलर, जैमेट्री बॉक्स, विज्ञान की पुस्तक तथा प्रमाण पत्र उपहार में दिया गया। कार्यक्रम में अतिथि गण द्वारा इस प्रकार के आयोजन को बेसिक के बच्चो के लिए वरदान बताया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम का संचालन नीरज बंका, रविंद्र नारायण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, मनोरमा त्रिपाठी, सहित समस्त विकास खंड के विज्ञान/ गणित ए आर पी अनिल मिश्र, कुंवर अजय, विशाल मोहन, ब्रज नारायण, शालिनी जयसवाल, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे।