प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या, बिहार में बेखौफ अपराधी!

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, बिहार
✓ घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
✓ पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि टुनटुन सिंह की हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है।
मुजफ्फरपुर :- बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौसले काफी बुलंद दिख रहे हैं, स्थिति ऐसी हो चली है कि बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, कुछ दिन पहले बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमला हुआ था! इसके बाद अब मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी है! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी बाइक से पान खाने के लिए निकले थे, अपराधियों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर की बाइक रोकी और बाद में उन्हें गोली मार दी, पुलिस ने मृतक की पहचान टुनटुन चौधरी के रूप में की है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
✓ घात लगाकर किया गया हमला!
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अपराधियों ने घात लगाकर प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी पर हमला किया है! पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात वे यादव नगर गेट से पान खाकर अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे! इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पताही शिव मंदिर के पास उन्हें रोक लिया और और पीठ में गोली मार दिया! गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
✓ पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव!
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि टुनटुन सिंह की हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है! हालांकि, हत्या करने की असल वजह क्या थी ये तो जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा, परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है! मृतक के चचेरे भाई मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि रात मे टुनटुन चौधरी अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, यादव नगर गेट के पास रुक कर पान खाये जिसके बाद बाइक से पताही स्थित अपने घर के लिए निकल गए! इसी दौरान रास्ते में पताही शिव मंदिर के पास मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोकने का इशारा किया, वह बाइक रोके और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, टुनटुन बाइक लेकर आगे बढ़ने लगे! अपराधियो ने गोली मार दिया।
✓ अपराधियों की गिरफ्तारी की हो रही है कोशिश!
पुलिस अधिकारी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि 11 बजे रात में प्रॉपर्टी डीलर राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी को बाइक सवार अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहचकर छानबीन की, FSL की टीम को बुलाया गया है, घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है! अभी तक की जांच में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद, व्यवसायिक दुश्मनी या आपसी रंजिश जैसे एंगल पर जांच की जा रही है।
✓ डॉक्टर को उसके ही चेंबर में मारी गोली!
गोली मारने की एक ऐसी ही घटना में बिहार के हाजीपुर में भी हुई है! जहां एक डॉक्टर को उसके चेंबर में ही घुसकर गोली मार दी गई! घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं! जिन्हें पीएमसीएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस डॉक्टर पर हमला किया गया है उनकी पहचान अखिलेश कुमार के रूप में की गई है, पुलिस की जांच में पता चला है कि अखिलेश कुमार होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं, डॉक्टर पर जिन अपराधियों ने हमला किया है वो मरीज बनकर उनके पास पहुंचे थे, इस घटना में पीड़ित डॉक्टर को गर्दन और पैर में गोली लगी है, घटना हाजीपुप के किलालरूई गांव की है।