कुशीनगर में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा निर्माणाधीन कारागार का किया गया निरीक्षण।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा 15 सितंबर को कुशीनगर पहुंच कर निर्माणधीन जिला कारागार का अवलोकन किया गया।

✓ कुशीनगर में जेल बनने के बाद ओवरक्राउडिंग की समस्या दूर होगी।

✓ श्री सिंह ने कहा कि देवरिया जेल ओवरक्राउडिंग की समस्या से जूझ रही है।

कुशीनगर/यूपी :- उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा 15 सितम्बर दिन रविवार को कुशीनगर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने निर्माणधीन जिला जेल का निरीक्षण किया! जिसके बाद श्री सिंह ने कहा कि देवरिया जेल ओवरक्राउडिंग से जूझ रही है। उसकी क्षमता 800 के करीब थी, लेकिन इस समय वहां लगभग 1,600 कैदी हैं। हालाकि कुशीनगर में जिला कारागार बन जाने से देवरिया जेल में ओवरक्राउडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। कुशीनगर में बन रहे कारागार की क्षमता 1,026 के करीब होगी। इसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा लगभग 65 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। श्री सिंह पहले रविवार को शहर के छावनी निवासी भाजपा नेता मोहन चौहान के आवास पर पहुंचें। कुछ समय पश्चात वहां रुकने के बाद जिला कारागार के लिए अधिग्रहित स्थल का निरीक्षण करने के लिए शाम करीब 4 बजे पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस जिला कारागार के निर्माण में बिना जीएसटी 159 करोड़ रुपये खर्च होगा। कार्यदायी संस्था द्वारा इसे 16 महीने में पूरी तरह से तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था की तरफ से अभी यहां सामग्री रखने के लिए शेड आदि बनाए जा रहे हैं, मैं बहुत जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलूंगा और इसका शिलान्यास कराऊंगा। उसके बाद जिला कारागार का निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। कुशीनगर में खूबसूरत और आइडियल जेल का निर्माण होगा! उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरीज आवास भी बनाई जाएंगी। पुरानी जेलों की बातें छोड़ दें तो अब जितनी भी नई जेल बन रही हैं, उन्हें पूरी तरह से हाई सिक्योरिटी जोन में रखा जा रहा है।

इससे पहले मौजूद लोगों ने कारागार मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया! कार्यदायी संस्था के मौजूद अधिकारियों ने कारागार मंत्री को जेल का नक्शा दिखाया और बताया कि यहां क्या-क्या निर्माण होना है। जिला जेल के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को नामित किया गया है। ठेकेदार फरीदाबाद (हरियाणा) की मेसर्स आरएसबी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसके जीएम और अन्य अधिकारी-कर्मचारी यहां आ चुके हैं। कारागार मंत्री के निरीक्षण के दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल, पडरौना नगरपालिका चेयरमैन विनय जायसवाल, भाजपा नेता मोहन चौहान, देवरिया जेल से आए पीएस शुक्ला,आरएसबी के जी एम शंभूलाल धीरवानी, छोटेलाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed