यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में, पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, मुम्बई।

✓ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जान से मारने की धमकी मिली थी।

मुम्बई :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, मुंबई पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया है, आरोपी महिला का नाम फातिमा खान है, महिला काफ़ी पढ़ी-लिखी है, मगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है, बतादें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार को एक अज्ञात नंबर से एक संदेश आया था, इस मैसेज में धमकी दी गई थी कि अगर आदित्यनाथ 10 दिनों के भीतर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा, पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि फातिमा खान ने ही यह मैसेज भेजा था।

किसी अज्ञात ने मुंबई पुलिस कंट्रोल को मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है, मुंबई पुलिस ने इस धमकी की जानकारी यूपी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई ऐंगल पर एक साथ जांच कर रही है, साथ ही जरूरत पड़ने पर मुंबई पुलिस से भी सहायता ली जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को धमकी दी गई है, पिछले साल दिसंबर में और फिर मार्च 2024 में भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसी साल मार्च में लखनऊ के महानगर स्थित नियंत्रण कक्ष में फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई थी, पुलिस ने बताया था कि रात करीब 10 बजे एक नंबर से कॉल आई थी, कथित तौर पर एक युवक ने फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही थी।

वहीं दिसंबर 2023 में सीएम योगी, श्रीराम मंदिर और यूपी एसटीएफ चीफ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी! बताया गया था कि, एक मेल कर योगी आदित्‍यनाथ, तत्‍कालीन एसटीएफ चीफ, को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थ, इस मामले के आरोपी जुबैर खान को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed