मेरठ, जागीर कॉलोनी में व्यापारी के घर डकैती में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ उत्तर प्रदेश के मेरठ में, जागीर कॉलोनी में धागा व्यापारी के घर डकैती में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने रात्रि मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
✓ जागीर कॉलोनी में शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार व धागा व्यापारी शादाब का पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड।
✓ डकैती को अंजाम देने वाला धागा व्यापारी शादाब का ही पुराना कर्मचारी है, डकैती का मास्टरमाइंड चक्की ऑफ छेनू ग्रुप का शूटर मजहर भी शामिल है, माल बरामदगी के लिए पुलिस ने जब मजहर को लेकर बजोट पहुंची तो उसने वहां पहले से छुपा कर रखे तमंचे से पुलिस वालों पर ही फायर करना शुरू कर दिया! फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो मजहर के पैर में गोली लग गई, जिससे मजहर घायल हो गया। घायल अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया! मेरठ एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि, बुधवार की रात जागीर कॉलोनी में शहर विधायक के रिश्तेदार धागा व्यापारी शादाब के यहां बदमाशों ने 40 लाख रुपए की डकैती डाली थी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। पहले पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले जैकी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी तोपची वाडा को गिरफ्तार किया, और वह ई-रिक्शा से शादाब के यहां धागा ढोने का काम करता है पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो मोहल्ले के सरफराज पुत्र साकिर, शेख में चेनू गैंग के शूटर मजार पुत्र मोहसिन निवासी बनिया पाडा को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने बदमाशों से 90 हजार रुपए नगद और 14 लाख 70 हजार रुपए कीमत के सोने व जेवर, लूट में प्रयुक्त बाइक में तीन तमंचे बरामद करने का दावा किया है।