जिलाधिकारी अमरोहा से व्यापारी सुरक्षा संस्थान के लोगों ने उठाई समस्यायों के समाधान की मांग।
दाऊद रहमान, आपकी आवाज़ न्यूज, अमरोहा यूपी
✓ व्यापारी सुरक्षा बैठक में न बुलाए जाने से छुब्ध संगठन कर्ताओं का एक समूह जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
अमरोहा :- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के कुछ पदाधिकारियों का एक समूह जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता से मिले। जहां उन्होंने डीएम से मुलाकात करते हुए, पांच सूत्रीय मांगों से भरा एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि, अमरोहा में उद्योग व व्यापार को लेकर बैठक नही होती है! और अगर होती भी है तो व्यापारियों को बुलाया नही जाता। प्रत्येक उद्योग या व्यापार संबंधी बैठक में बुलाया जाए। तालाबों और नालों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है, जिसे जनहित में हटाया जाए। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वालों एवं वृक्षों का कटान करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए, प्रतिबंधित दवाओ और नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर रासुका लगाई जाए, विद्युत विभाग द्वारा जो पोल सड़कों को बाधित कर रहे हैं, जिसकी आड़ लेकर लोगों द्वारा सार्वजनिक जगहों पर कब्जा हो रहा हैं, उन्हें हटाया जाए।