पड़रौना नगरपालिका के बावली चौक से बलूचहा पुल तक बन रहे नाली निर्माण कार्यों को लेकर लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश
✓ योगी सरकार के “जीरो टॉलरेंस नीति” की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां।
✓ पडरौना नगर के बावली चौक से बलूचहा पुल तक जाने वाले “कोठारी बंधु मार्ग” पर चल रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर लगा भ्रष्टाचार का आरोप।
✓ लोगों ने कहा, निर्माण के दौरान ठेकेदार ने कहा सौ साल तक चलेगी नाली, पर निर्माण के एक माह के भीतर ही नीली गिर गया।
✓ कार्यों में शिथिलता एवं मानक विरुद्ध कार्य कराने का लोगों ने लगाया गम्भीर आरोप।
पड़रौना :- सूबे की योगी सरकार चाहें “जीरो टॉलरेंस नीति” के लाख दावे कर ले, लेकिन कुशीनगर में “जीरो टॉलरेंस नीति” का असर सिर्फ जीरो ही दिखता है।
पूरा मामला कुशीनगर जिले के पडरौना नगरपालिका का है, जहां लोगों ने ठेकेदार द्वारा मानकों के विपरीत नाली निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है! आस पास के लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान “छड़ की मात्रा” को लेकर ठेकेदार से बात चित किया गया! जिस पर ठेकेदार ने कहा आप लोग चिंता मत कीजिए ये नाली सौ सालों तक चलेगी। लेकिन नाली निर्माण को अभी लगभग एक माह ही बीते हैं कि नाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
✓ आवागमन में लोगों को कारण पद रहा है दिक्कतों का सामना।
पड़रौना नगरपालिका के बावली चौक से बलूचहा पुल तक नाली निर्माण कार्य लगभग पिछले चार माह से चल रहा है, बाईपास होने के कारण ये मार्ग काफी व्यस्त रहता है, लेकिन निर्माण के दौरान नगरपालिका की गाड़ियां दिन में भी सड़कों पर लगी रहती है जिससे बड़ी गाड़ियों के आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं।
✓ क्या कहते हैं आस पास के लोग?
लोगों ने बताया कि, निर्माण के दौरान दुदही निवासी मंटू नमक ठेकेदार से जब कहा गया तो उन्होंने कहा कि ये नाली सौ साल तक चलेगी लेकिन निर्माण हुए अभी तीस दिन भी नहीं हुए और नाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान इसमें छड़ आठ इंच, दस इंच और ज्यादातर जगहों पर एक एक फिट पर छड़ बांधी गई है। जिसका नतीजा ये हुआ कि निर्माण के महज तीस दिनों के भीतर ही नीली गिर गया।