कुशीनगर/सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने जाफरीन अंजुम को सम्मानित किया।

0
image_editor_output_image529620551-1737125830846.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

कुशीनगर :- खड्डा सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक पवन दूबे ने खड्डा तहसील क्षेत्र के भुजौली बुजुर्ग गांव निवासी जाफरीन अंजुम के घर पहुंचकर सम्मानित किया। जाफरीन अंजुम स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के 11वीं कक्षा की छात्रा हैं और अपने सुमधुर गायन से सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में विगत दिनों से चर्चित हैं।

जाफरीन की आवाज को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी सराहा था और अनेक न्यूज चैनल तथा यू-ट्यूब चैनल पर लोगों ने उसके गायकी की जमकर सराहना की थी। जाफरीन को सम्मानित करते हुए सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने ने कहा कहा कि बिटिया ने हम सभी का बढ़ाया है। संगीत की प्रति दैवीय कृपा से प्राप्त होती है और जहां ऐसी प्रतिभाएं होती हैं वह स्थान तीर्थ हो जाता है।
इस दौरान जाफरीन अंजुम को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए श्री दूबे के द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया। साथ ही होनहार बिटिया जाफरीन अंजुम के ग्रेजुएशन तक की शिक्षा का खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली। आयोजन में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की उपप्रबंधक स्वेतलाना दूबे ने भी बिटिया को सम्मानित करते हुए छठ गीत गाने का आग्रह किया जिसे जाफरीन ने अपने मीठे स्वर में तुरंत प्रस्तुत किया।
इस सम्मान को पाकर बिटिया जाफरीन अत्यंत भावुक हो गई। उसने प्रबंध निदेश पवन दूबे जी के प्रति आभार प्रकट किया।
वही ग्रामीणों का मानना है कि यह सम्मान जाफरीन अंजुम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है और यह उन्हें अपने संगीत के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed