चीन के नए वायरस HMPV से दुनियाभर में दहशत! HMPV वायरस का पहला केस! बेंगलुरु में 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित, कोरोना जैसे हैं लक्षण।

0
image_editor_output_image991130491-1736147526486.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ चार साल बाद एक बार फिर एक खतरनाक वायरस दुनिया में दहशत पैदा कर रहा है।

✓ इस वायरस का कनेक्शन भी चीन से है, ऐसा कहा जाने लगा है।

✓ भारत समेत विश्व के कई देश चीन की स्थिति पर, बनाए हुए है अपनी नजर।

✓ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) ने भी चीन से स्थिति की मांगी है पूरी जानकारी।

सांसों पर आफत का सबब बनने वाले इस वायरल का नाम एचएमपीवी ( ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ) है, चीन का नया वायरस जिसे एचएमपीवी के नाम से भी जाना जा रहा है, एक प्रकार का सामान्य श्वसन वायरस है, जो सभी उम्र के लोगों में फैल सकता है। इस वायरस का ज्यादा असर बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर होने की आशंका है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अगर आप आते हैं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

✓ इसके कुछ आम से लक्षण हैं, जैसे नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार या फिर ठंड लगने लगती है।

✓ भारत पहुंचा चीन का खतरनाक HMPV वायरस।

चीन में कोहराम मचा रहे HMPV वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। बेंगलुरु में 8 साल की बच्ची में ये वायरस मिला है। निजी अस्पताल की लैब की टेस्ट रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। चीन में ये वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुखाम जैसे होते हैं, लेकिन कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है।

✓ HMPV वायरस की दस्तक से देशभर में बढ़ी चिंता।

बेंगलुरू में 8 माह की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पुष्टि,
हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकृत जांच लैब की रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन नए वायरस का केस मिलने की खबर से राजस्थान समेत देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वायरस से संक्रमित मरीज में दिखते है वैश्वविक महामारी कोविड 19 जैसे ही लक्षण, वायरस सर्वाधिक छोटे बच्चों को निशाना बना रहा है, जिससे स्प्रेड की आशंका ज्यादा है,
वायरस से संक्रमित मरीज में शुरुआत में खांसी,गले में घरघराहट, नाक बहने और गले में खराश जैसी दिक्कतें दिखती,
जो बाद में निमोनिया/ब्रोंकाइटिस में तब्दील हो सकती।

✓ वायरस से संक्रमित बच्‍चों की हालत….!

3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया. इसका बाद में एचएमपीवी का इलाज किया गया और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी है. दूसरा केस एक 8 महीने के बच्चे में पाया गया, उसे 3 जनवरी को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह से एडमिट किया गया.इसका एचएमपीवी का ट्रीटमेंट चल रहा है और अब वह पहले से बेहतर है. चौंकानेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दोनों बच्‍चे किसी दूसरे देश से घूम कर नहीं आएं हैं।

✓ फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं….!

एचएमपीवी वायरस के बारे में चीन की ओर से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, ऐसा लग रहा है कि चीन एचएमपीवी वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बहुत कुछ छिपा रहा है, लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसके लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण जैसे ही हैं, हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्‍यु दर अभी न के बराबर है।

✓ दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी….!

दिल्ली सरकार भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस को लेकर अलर्ट मोड में हैं, यहां संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं, दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई! एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की, सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि, वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की सूचना तुरंत आईएचआईपी पोर्टल के माध्यम से दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed