पड़रौना छुछिया गेट पर पहलगाम में हुए हत्या के विरोध मे हिंदू संगठनों द्वारा पाकिस्तानी झंडा व पाकिस्तान का पुतला जलाकर किया गया विरोध प्रदर्शन।

0
image_editor_output_image-1738607384-1745435859784.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो कुशीनगर यूपी

✓ पड़रौना छुछिया गेट पर पहलगाम में हुए हिंदू हत्या के विरोध मे हिन्दू संगठनों तथा व्यापारी बन्धुओं द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाकर किया गया विरोध।

✓ कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कायरता पूर्ण हत्या की घोर निन्दा करते हुए घटना के प्रति व्यक्त किया आक्रोश।

पड़रौना :- आज़ सांयकाल पांच बजे पड़रौना छुछिया गेट पर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों की नृशंस और क्रुरता पूर्वक हत्या के विरोध मे हिन्दू संगठनों तथा व्यापारी बन्धुओं द्वारा पाकिस्तान का झंडा जलाकर आतंकी देश पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने इस कायरता पूर्ण हत्या की घोर निन्दा करते हुए इस घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश पाण्डेय ने भारत सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का आवाहन किया। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने आतंकवादियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए भारत सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि अब इस समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए। कार्यक्रम में सर्व श्री संतोष जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, प्रमोद साहा, पप्पू सोनी, अखिलेश मणि त्रिपाठी एडवोकेट, संतोष वर्मा, पिंटू जायसवाल, जीवन देव वर्मा, रवि सिंह तथा मोहन सिंह पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवादी घटना में मारे गए समस्त हिन्दू पर्यटकों के निधन के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed