पड़रौना/कुशीनगर :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना में मनाया गया लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती पर आयोजित झलकियां!

✓ रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना में धूमधाम से मनाया गया लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती।

✓ बच्चों ने गांधी जयंती समारोह के दौरान, बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए, कई लघु नाट्य भी प्रस्तुत किए।

✓ कुछ बच्चियों ने कविता के माध्यम से लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जी के विचारों को व्यक्त किया।

✓ कार्यक्रम के दौरान बच्चों में दिखा उत्साह।

पड़रौना/कुशीनगर :- कुशीनगर जनपद में पड़रौना नगर के सुबाष चौक स्थित “रियल पैराडाइज एकेडमी” में आज धूमधाम से लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती मनाई गई। सर्व प्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुनीता पाण्डेय के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सम्पन्न करने के उपरांत मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर भारत के दोनो विभूतियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में बच्चों द्वारा देशभक्तों से जुड़ी हुई तरह तरह की कविताएं प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा सात की छात्रा जाह्नवी गुप्ता, ईशा मिश्रा, व निधि कुमारी के द्वारा उपस्थित बच्चों के समक्ष महात्मा गांधी के आदर्शों व विचारों के बारे में कविता के माध्यम से बताया गया। इस दौरान वहां उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक डा. निरेन पाण्डेय व संरक्षक जितेंद्र कुमार ओझा के द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु तालियां भी बजाई गई, जिससे बच्चों का न केवल मनोबल बढ़ा बल्कि और कई तरह के कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने की जिज्ञासा बढ़ते हुए बच्चों में देखा गया।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुनीता पाण्डेय के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि, आज हम सब महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर यहां एकत्रित हुए हैं, दोनों विभूतियों के जीवन के बारे में बताते हुए उन्होंने ये भी कहा कि, इनके जैसे हजारों लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया तब जाकर हम सब आज चैन की सांस ले रहे हैं, देश को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने में ना जानें कितने मांओं की गोंद सुनी हो गई, कितनी औरतें विधवा हो गई, कितने बच्चे अनाथ हो गए तब जाकर हम सब आज इस सुनहरे पल को उत्सुकता पूर्वक जी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed