यूपी: एक्सप्रेसवे पर अब 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां, जानिए किन रास्तों पर बढ़ीं स्पीड लिमिट।

0
image_editor_output_image801521825-1742612080508.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश

✓ यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के बाद चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह ने ये फैसला किया है।

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे पर अब कार चालकों के लिए अच्छी खबर है! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कारों की अधिकतम स्पीड सीमा को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है, पहले यह सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी! इस नए नियम के तहत ड्राइवर सहित अधिकतम 8 यात्रियों वाली कारों के लिए यह स्पीड निर्धारित की गई है।

✓ कम समय में अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेंगे लोग।

हालांकि मिनी बस, माल ढोने वाली गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के लिए स्पीड सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा ही रखी गई है, यह फैसला उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक के बाद लिया गया! इस बैठक के बाद चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह ने इसकी घोषणा की, इस बदलाव से यात्री कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे! साथ ही, एक्सप्रेसवे पर यातायात को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

✓ कौन सी गाड़ियां कितनी रफ्तार से भरेंगी फर्राटा!

यूपीडा की तरफ से ड्राइवर की सीट के अलावा अधिकतम 8 सीटों वाली यात्री गाड़ियों की गति सीमा 100 किमी/घंटा निर्धारित की थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा कर दी गई है! ऐसे ही ड्राइवर सीट के अलावा नौ या अधिक सीटों वाली यात्री गाड़ियों की सीमा अब 100 किमी/घंटा होगी, पहले यह 80 किमी/घंटा तय की गई थी, मिनी बस, माल ढोने वाली गाड़ियां और मोटर साइकिल के लिए अब अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed