कुशीनगर/पिपरा बाज़ार में एकादशी के अवसर पर मंगलवार को मेला व कुश्ती का हुआ आयोजन।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ कुश्ती के दौरान पहलवानों से हाथ मिलवाते मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार।
कुशीनगर :- जनपद में विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम पिपरा बाजार में एकादशी के अवसर पर कई दशकों से मेले व कुश्ती का आयोजन होता चला आ रहा है, इस वर्ष भी पिपरा बाजार में मंगलवार को मेले व कुश्ती का आयोजन किया गया। इस कुश्ती में अंतर्जनपदीय पहलवानों के अलावा क्षेत्रीय पहलवानों ने भी जमकर अपना दमखम दिखाया। पहली कुश्ती में तैयब अंसारी ने अन्नू चौधरी को हराया।
मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया! कुश्ती के इस मौके पर आयोजक प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, राजू मद्धेशिया, नौशाद, नसरुद्दीन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया! पहलवान शिवम् निवासी बभनौली ने जायेद निवासी कोहरगडी को तैयब ने अन्नू को,प्रिंस ने कृष्ण को मनीष पाण्डेय ने इरसाद को पटखनी दी तथा रवि बलुआड ने मिन्टू मंसाछापर,धर्मबीर ने मनीष कुमार, कैफ बैरिया सुल्तान मठिधीर नीरज बराबरी पर छुटे। कुश्ती में लगभग दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने प्रतिभाग किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुनीब गौतम के द्वारा किया गया, तो वहीं रेफरी की भूमिका निभा रहे शंखी यादव ने भी पहलवानों को खूब सराहा। कुश्ती के दौरान सन्नी मद्धेशिया, भोला जायसवाल, मुज्जमील अंसारी, राजेश यादव, शैलेश मद्धेशिया, राजु मद्धेशिया, अनिल रौनियार, लुटन चौधरी, अशोक कुशवाहा, मुन्ना अग्रहरि, शम्भू मद्धेशिया,अतुल जायसवाल, रामेश्वरम चौधरी, डी पी गुप्ता, बिचन्डी जायसवाल, राजन रौनियार, राकेश गुप्ता, अमरनाथ सोनी, तबारक अंसारी, बालक पासवान, संदीप जायसवाल, भरदल यादव, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।