राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए किया गया सम्मानित।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ लालबहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
✓ रोटरी क्लब कसया कुशीनगर द्वारा आयोजित किया गया सामाजिक कार्यकर्ता के सम्मान समारोह।
✓ सामाजिक कार्यों के लिए रियल पैराडाइज एकेडमी पड़रौना की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय को किया गया सम्मानित।
कसया/कुशीनगर :- राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं देश के द्वितीय प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब कसया कुशीनगर के द्वारा सामाजिक कार्यों में विभिन्न योगदान एवं शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली एवं कसया नगरपालिका की अध्यक्षा किरन जयसवाल व उनके पति राकेश जयसवाल के द्वारा रियल पैराडाइज एकेडमी की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लगभग दर्जनों महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई मशीन देकर उन्हें स्वावलंबी बनने के लिए उत्प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रियल पैराडाइज एकेडमी की प्रधानाचार्या डा.सुनीता पाण्डेय के द्वारा रोटरी क्लब कसया कुशीनगर की प्रशंसा करते हुए गांधी जयंती पर विशेष आयोजन को क्रियान्वित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने गरीब व मजबूर महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए कई उपाय भी बताए गए, जिससे की समाज की गरीब व मजबूर महिलाएं स्वावलंबी बन सकें।