राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने चलाया साक्षरता जागरूकता अभियान।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
कुशीनगर :- किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम के चौथे दिन ग्राम पंचायत मिठहा माफी में साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम पंचायत भवन परिसर में बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें स्वागत गीत, राष्ट्रीय सेवा योजना गीत प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात उद्बोधन के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि, विगत तीन दिनों से चल रहे इस विशेष शिविर का असर बस्तियों में देखने को मिल रही है।

समुदाय के लोगों में शिविर के प्रति अभिरुचि भी बढ़ रही है! जो रासेयो स्वयंसेवियों के उद्देश्यों को सार्थक होते प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार और सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में चल रहे इस शिविर के चौथे दिन सभी टीम के द्वारा अलग अलग घरों में जाकर साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया गया, तथा प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनाने की बात की गई।

साथ ही विभिन्न गतिविधियों, गीत एवं कविता के माध्यम से लोगों को साक्षरता, स्वच्छता एवं सुरक्षित यातायात की जानकारी प्रदान की गई। पूर्व ग्राम प्रधान रामायण कुशवाहा एवं गांव के गणमान्य लोगों ने शिक्षा के साथ साथ सामुदायिक कार्यों में सहभागिता को बढ़ावा देने जैसे कार्यों की विशेष आवश्यकता बताई।कार्यक्रम के अंतिम सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा खेल खेल में सीखना और प्रसन्नता के साथ समाज से जुड़ने के गुण सीखे। यह कार्यक्रम दिन प्रतिदिन अपने उच्चतम आयाम की ओर अग्रसर है।