भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन पर बहनों ने बांधी भाइयों के कलाई पर राखी।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर ऊ. प्र.
✓ बहनों ने शुभ मुहूर्त देख कर भाइयों के कलाई पर बांधी राखी।
✓ राखी बंधवाते हुए भाइयों ने बहनों की सुरक्षा का लिया प्रण।
✓ आज दोपहर 01:32 बजे शुभ मुहूर्त पर शुरू हुआ राखी का त्यौहार।
✓ राखी त्यौहार के चलते सड़कों पर दिखा गाड़ियों का हुजूम।
✓ कुशीनगर में दिखा राखी त्यौहार का उमंग।
कुशीनगर उत्तर प्रदेश :- प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी राखी के त्यौहार पर बहनों का प्यार देखा गया! भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें ससुराल से पहुंची मायके।
ससुराल से मायके पहुंच कर बहनों ने कुशलक्षेम पूछने के बाद शुभ मुहूर्त देख भाइयों की कलाई पर राखी बढ़ने का कार्यक्रम शुरू किया, भाइयों ने बहनों को तरह तरह का उपहार देते हुए आशीर्वाद दिया, और उनकी सुरक्षा का प्रण भी लिया।
डिजिटल हिंदी न्यूज “आपकी आवाज़ न्यूज” की तरफ से आप सभी देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।