मातृ दिवस पर मनोनीत सभासद नीरज सिंह ‘बिट्टू’ ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में केक काट कर फल भी किया गया वितरण।

0
image_editor_output_image2050945058-1746974182242.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ, उत्तर प्रदेश

✓ भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू के नेतृत्व में कसया स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों में केक काटकर फल वितरण कर मनाया गया मातृ दिवस।

✓ वृद्धजनों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि, “मातृ दिवस” एक ऐसा अवसर है जब हम खुलकर अपनी मां से अपने दिल की बात कर सकते हैं।

कसया/आज मातृ दिवस के अवसर पर मनोनीत सभासद भाजपा नेता नीरज सिंह बिट्टू के नेतृत्व में कसया स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों में केक काटकर फल वितरण कर मनाया गया उक्त अवसर पर नीरज सिंह बिट्टू ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम खुलकर अपनी मां से अपने दिल की बात कर सकते हैं उन्हें यह बता सकते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं चाहे हम हर दिन कहे या ना कहें। मां केवल वह नहीं जो जन्म देती है बल्कि वह भी है जो हमें पालती है सिखाती और हमें इंसान बनाती है। आज उसके सिखाए हुए गुड़ से ही हम लोग यहां पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिस अवसर पर आप सबके बीच फल वितरण एवं केक काटा गया। मां ने मेरी सफलता और खुशी के लिए अनगिनत त्याग किए हैं। यह वह देवी है जिन्होंने मेरे जीवन के लिए अपना जीवन खुशी और सब कुछ त्याग दिया। हर मां ने अपने बच्चों के लिए त्याग किया है और उन्हें निःसंदेह अभी भी त्याग कर रही है और इसलिए हम उसके प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए आज मातृ दिवस का मना रहे हैं।

वहीं अपने संबोधन में भाजपा नेता डॉ राजन सिंह ने कहा कि शिशु की शिक्षा मां के गर्भ से प्रारंभ हो जाती है शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए इससे एक शिशु आदर्श नागरिक बन सके । मां के जैसा अद्भुत कोई और नहीं है मुझे मां ने जीना सिखाया और मुझे कभी यह भूलने नहीं दिया कि मैं उनका बहुत बड़ा रीडी हूं। उक्त अवसर पर चौकी इंचार्ज हाईवे अमित सिंह मय फोर्स,धनंजय सिंह बिसेन, अनुराग सिंह, मनजीत भारतीय,सचिन सिंह, सुमित चौबे, अजीत सिंह, अजीत राय, अमन मिश्रा, अमरचंद हिंदुस्तानी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed