खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

1- बिहार का 2 लाख रुपये का इनामी गैंगस्‍टर सरोज राय हरियाणा में ढेर, MLA से मांगी थी रंगदारी, 26 की उम्र में 32 से ज्यादा केस।

2- डिजिटल अरेस्‍ट : गुजरात में 90 साल के बुजुर्ग हुए डिजिटल ठगी के शिकार,गंवाए एक करोड़ रुपए, पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट चीन के एक गिरोह के साथ मिलकर चलाया जा रहा था।

3- यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा रूस? एक प्रश्न के जवाब में क्या बोले पुतिन।

4- लंबी लड़ाई के बाद इजरायल को चाहिए गोला-बारूद, दुनिया में मची हथियारों की होड़।

5- ‘फेंगल’ चक्रवात तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचाएगा कहर! स्कूल-कॉलेज भी किए गए बंद, अलर्ट भी जारी।

6- मुंबई पुलिस ने की हथियार विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा भी बरामद।

7- उत्तरी नाइजीरिया में नाव पलटने से कम से कम 100 लोग लापता, दर्जनों के मारे जाने की जताई जा रही आशंका। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

8- बांग्लादेश के चट्टोग्राम में शुक्रवार को नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़, इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज।

9- महाकुम्भ के लिए विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण भेजेगी योगी सरकार।

10- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की ट्रंप की तारीफ, बताया उन्हें ‘बुद्धिमान’ और ‘अनुभवी’ नेता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed