खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

0
image_editor_output_image1248636737-1735964971756.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

1- मुंबई के मीरा रोड में एक शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या, कुछ दिनों से मिल रही थीं धमकियां, मुम्बई पुलिस से की थी इसकी शिकायत।

2- छत्तीसगढ़ के बीजपुर में, एक जनवरी से लापता पत्रकार का शव, सेप्टिक टैंक में मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी।

3- कोरोना जैसे नए वायरस पर क्या फिर बदमाशी कर रहा चीन? चीन के वुहान में सामने आए इस वायरस ने, देखते ही देखते हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

4- मुइज्जू विरोधी साजिश से नई दिल्ली को जोड़ने वाली वाशिंगटन पोस्ट की खबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने खारिज की।

5- डोनाल्ड ट्रम्प समर्थित रिपब्लिकन माइक जॉनसन को अमेरिकी सदन का चुना गया अध्यक्ष।

6- महाराष्ट्र चुनाव के दौरान क्यों हुआ करोड़ों का लेनदेन? बेरोजगार युवकों के खातों का इस्तेमाल टेरर फंडिंग और चुनावी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए किए जाने की आशंका, ऑपरेशन रियल कुबेर से हुआ खुलासा।

7- वर्चस्व की जंग या कुछ और बात….गाजीपुर में हुई किन्नर की हत्या पर मचा है बवाल।

8- लखनऊ में शीतलहर का कहर! कक्षा 8 तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टी, 9वीं से 12वीं तक के कक्षाओं का संचालन 10 बजे से 3 बजे के मध्य करने का आदेश।

9- यूपी के मिर्जापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च।

10- दिल्ली में न्यू अशोक नगर के कोंडली गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत, शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed