खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ कर, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली।

2- महाराष्ट्र के पुणे में, दो नाबालिग बहनों के यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप में, 54 वर्षीय रसोइया गिरफ्तार।

3- पाकिस्तानी वायु सेना ने मंगलवार की रात पकतीका में शरणार्थी शिविरों को बनाया निशाना, हमले में 46 लोगों केयर जाने की है सूचना, हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते में खटास।

4- पाकिस्तान सेना प्रमुख ने कहा कि, हम मुसलमान हैं और कुर्बानी देना, जान देना हमारे लिए गर्व की बात है! हम अपने ईमान, अपने वतन और अपनी आज़ादी पर किसी भी तरह का नहीं करेंगे समझौता।

5- यूपी के महोबा में खाना की जगह बना रही थी रील, पति ने डांटा, तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान।

6- पंजाब के बठिंडा में बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 20 में से 8 सवारियों की मौत, घायलों का इलाज जारी।

7- चीन शंघाई में कार से 35 लोगों का कत्लेआम करने वाले शख्स को, डेढ़ महीने में ही सुनाई गई मौत की सजा।

8- यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला, हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रामकता को ठहराया हमले का जिम्मेदार।

9- बेवकूफी, बेवकूफी, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत पर भड़के सुनील गावस्कर, ड्रेसिंग रूम से हटाने की कह दी बात।

10- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही, राजधानी में चढ़ने लगा राजनीतिक पारा, आम आदमी पार्टी के साथ ’40 दिन का गठबंधन’ सबसे बड़ी भूल थी : संदीप दीक्षित
