खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ा दी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

2- उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में 3 बड़े एनकाउंटर, लखनऊ- पीलीभीत और बिजनौर में चली गोलियां, 3 आतंकी हुए ढेर।

3- रूस में और अधिक सैनिक, आत्मघाती ड्रोन भेजने की तैयारी में है उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया….

4- पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका भेजें भारत, बांग्लादेश ने मोदी सरकार को लिखी चिट्ठी।

5- बांग्लादेशियों की मदद करने वाले सिंडीकेट का हुआ भंडाफोड़, फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी हुए बरामद।

6- अमेठी में 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जे की हुई शिकायत, जांच के आदेश।

7- लखनऊ का बैंक, 42 लॉकर तोड़े…यूपी पुलिस ने चलाया बड़ा ऑपरेशन, दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दो अन्य फरार।

8- अमेरिका के कैलिफोर्निया में शूटआउट, ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, गोल्डी बरार गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी।

9- पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, जम गई डल झील, हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड।

10- हैदराबाद: बड़े भाई के बिजनेस से जलता था शख्स, 11 लोगों के साथ मिलकर की डकैती, और लूट लिए 1.2 करोड़ रुपये की जूलरी।
