खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

0
image_editor_output_image40101350-1734489434073.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

1- वीएचपी कार्यक्रम में विवादित बयान मामला :SC कॉलेजियम ने जस्टिस शेखर यादव से 45 मिनट तक किए सवाल-जवाब, लगाई फटकार।

2- बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक्‍टर चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या।

3- ईयर एंडर 2024, युद्ध में उलझे रहे दुनिया के कई देश, बड़ी जंग छिड़ने की आशंका से थमी रही सांसें।

4- कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को अपनी नीतियों की वजह से विपक्षी दलों और अपनी सरकार के अंदर भी झेलना पड़ रहा है विरोध।

5- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इनरवियर और डिवाइस में छिपाकर लाया गया 1.2 किलो से अधिक सोना जब्त।

6- गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने, साबरमती जेल में बैठकर रची थी, दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह के मर्डर की साजिश।

7- कांग्रेस नेता संसद में फिलिस्तीन बैग लेकर घूम रहीं हैं..’ प्रियंका गांधी को घेरते हुए यूपी सीएम योगी ने साधा निशाना।

8- उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट किया पेश।

9- डिजिटल अरेस्‍ट, गुजरात में 90 साल के बुजुर्ग बने ठगों का निशाना, गंवाए एक करोड़।

10- मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, नवंबर में 47 लाख पैसेंजरों ने किया सफर, कार्गो वॉल्यूम में 11% का हुआ इजाफा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed