खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद को दी पनाह, तो विद्रोही ने हर उस जगह को बनाया निशाना जो जुड़ी हुई हैं असद से।

2- चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली।

3- बेंगलुरु में इंजीनियर सुसाइड केस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तय किया तलाक और गुजारा भत्ता, 8 सूत्रीय फॉर्मुला।

4- क्या करना चाहिए और क्या कर रहा हूं, कुछ समझ में नहीं आया…. ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ कुर्ला का दर्दनाक बस हादसा।

5- अमेरिका में जाकर बच्चे को देना जन्म, यूएस नागरिकता वाला शार्टकट बंद करेंगे ट्रंप?

6- दिल्ली में बुधवार को ठंड का टॉर्चर, 14 साल का टूटा रिकार्ड, दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान 14 सालों में पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे।

7- संभल में पुलिस ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, धार्मिक स्थलों के बाहर लगे लाउडस्पीकर हटाने पर सहमति।

8- दिल्ली के पुर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का बीजेपी पर वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम हटाने का आरोप, EC को 3000 पन्नों के दिए सबूत।

9- पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पार्क में दोस्तों के साथ आग सेंक रहे युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर।

10- पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल, हूबहू वही चेहरा और लुक, लोग कहते हैं ये है पाकिस्तानी ऐश्वर्या।
