खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- रूस ने यूक्रेन पर रात भर में 188 लड़ाकू ड्रोन दागे, दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है।
2- लेबनान के साथ सीजफायर समझौते के लिए इजरायल तैयार, प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले – अब ईरान पर करेंगे फोकस।
3- ट्रंप के खिलाफ 6 जनवरी के कैपिटल दंगे के मामले को, जज ने किया खारिज।
4- इजरायल और हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए हुए तैयार, बताया जा रहा है कि, इजरायल की सरकार के तहत शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट युद्धविराम पर हुई है सहमत।
5- अदाणी समूह ने रिश्वतखोरी के आरोपों से किया इनकार, कहा – ये आरोप पूरी तरह गलत है।
6- 5 मिनट के डांस के बदले एक्ट्रेस ने वसूले 5 करोड़ रुपये, ना नोरा फतेही ना मलाइका अरोड़ा ना डांस की मल्लिका माधुरी दीक्षित, वो हैं : समांथा रुथ प्रभु
7- यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत।
8- प्रयाग चिटफंड मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता में कई ठिकानों पर की छापेमारी।
9- उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़काने के पीछे सपा सांसद के पिता का भी हाथ? हो सकती है गिरफ्तारी
10- राहत भरी खबर….आने वाले महीनों में घटेगी महंगाई, विकास दर में हो सकता है इजाफा : वित्त मंत्रालय