कुशीनगर/रामकोला ब्लाक के ग्राम पंचायत सिधावें खास में बिना लाइट, टेंट व बुनियादी सुविधाओं के वगैर रात के अंधेरे में माताएं एवं बहनों ने की छठ पूजा।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ ग्राम पंचायत सिधावें खास “छठ घाट” पर बुनियादी सुविधाओं का दिखा अभाव।
✓ सिधावे खास “छठ घाट” लाइट, टेंट, बैरिकेडिंग जैसी सुविधाओं से रहा वंचित।
✓ ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीणों ने जताया आक्रोश।
“कहीं छाया रहा अंधेरा, तो कहीं चंदे के पैसों से रोशन हुआ छठ घाट”!
रामकोला ब्लाक के ग्राम पंचायत सिधावें का मामला!
सिधावें खास में बिना लाइट, टेंट व बुनियादी सुविधाओं के ही आरम्भ हुआ छठ पूजन!
तो वहीं भड़कुड़वा में युवाओं ने चंदा लगाकर छठ घाट को रोशन किया!
कृपया पूरा विडियो जरूर देखें पहल वीडियो दिन का है और दूसरा वीडियो रात के अंधेरे का है।
कुशीनगर :- रामकोला ब्लाक के ग्राम पंचायत सिधावें खास छठ घाट पर बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव दिखा, तो वहीं भड़कुड़वा टोला पर युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर घाट को रोशन किया, इसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ग्राम पंचायत पर विरोध जताया।
रामकोला ब्लाक का ग्राम पंचायत सिधावें कुल 18 तोले में बंटा हुआ है, जहां सिधावें खास में सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु, हिरण्यवती नदी तट पर पूजन अर्चन करते हैं, जो गांव से आठ सौ मीटर दूर है, घर की महिलाएं, बच्चे और बहन बेटियां 800 मीटर दूर चल कर पूजन करते हैं! घाट पर लाइट, टेंट, बैरिकेडिंग सहित किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं मौजूद नहीं मिलीं! श्रद्धालु रात के अंधेरे में पूजा करने समेत घर से घाट तक आने जाने को विवश रहे! जिससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। राजकुमार सिंह, दिनेश सिंह, अंबरीश तिवारी, भगवंत शर्मा, हरेंद्र गुप्ता, मंजेश राय, चन्दन मद्धेशिया, सुमित राय, इमरान खान, जितेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, अरविन्द यादव आदि ग्रामीणों ने घाट की दुर्व्यवस्थाओं को देख कर आक्रोश जताते हुए मामले की जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है! वहीं एक तरफ सिधावें के टोला भड़कुड़वा में युवाओं ने चंदा लगाकर घाट को रोशन करने के लिए करने का व्यवस्था किया! छठ पूजा सेवा समिति भड़कुड़वा
के मयंक शाही, दीपक, मानवेंद्र, भगवंत मद्धेशिया, संजय, सौरभ, अनुज राय, संतोष, त्रिभुवन सिंह, सन्नी, हर्ष राय, अभिनव, कुलदीप आदि ने बताया कि घाट पर ग्राम पंचायत से किसी प्रकार की व्यवस्था न होने पर आपस में हम लोगों ने चंदा लगा कर घाट की वेदियों की सफाई व रंग रोगन समेत घाट को रौशन करने का कार्य किया है।
हालांकि ग्रामीणों ने इस संबंध में बीडीओ रामकोला विनय कुमार से जब बात की तब उन्हेंने बताया कि घाट पर ग्राम पंचायत के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।