मथुरा, बड़ी ख़बर :- मर्चेंट कारोबारी के घर पहुंची फर्जी ईडी की टीम। बड़े फ्रॉड से बचा कारोबारी।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ मथुरा के मर्चेंट कारोबारी के घर हो सकता था बड़ा लूट!
✓ खुद को ईडी अधिकारी बताकर घर में घुसे कुछ शातिर!
✓ कारोबारी की समझदारी से बड़ी वारदात होते होते बची।
✓ सूचना पाते ही पहुंची मथुरा पुलिस टीम!
✓ सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई का करने का दिलाया भरोसा!
✓ मार्केट कारोबारी की सतर्कता से बड़ी घटना होते होते बची!
मथुरा उत्तर प्रदेश :- दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का है , जँहा राधा मर्चेंट के कारोवारी रहते हैं! आज सुबह अचानक गेट की बेल बजी, कारोवारी बाहर देखने आया, उसने गेट पर कूछ लोगो को देखा जो कि अपने आप को ई डी के अफसर बता रहे थे। उनके साथ एक महिला और एक पुलिस की बर्दी पहने हुए आदमी भी था! लोगो को देख कारोवारी को शक हुआ तो उसने पुलिस वाले से पूछा कि आप कौन से थाने से हो इस पर पुलिस वाले ने जबाब दिया गोविंद पुर जबकि उनके क्षेत्रीय थाने का नाम गोविंदपुर नही बल्कि गोविंदनगर है, पुलिस के द्वारा गोविंदपुर बताते ही उनका शक पूरे यकीन में बदल गया! अब कारोबारी को पक्का यकीन हो गया कि ये ई डी की टीम पूरी की पूरी फर्जी है, वो आगे कुछ करें इससे पहले कारोबारी ने चीख पुकार शुरू कर दी! कारोबारी की आवाज सुनते ही मुहल्ले के आस पास के लोग आ पहुंचे! लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख खुद को ई डी अधिकारी बताने वाले सब के सब भाग खड़े हुए।
उनको भागते देख मर्चेंट कारोबारी ने तुरंत पुलिस को फोन किया, हालाकि फर्जी ई डी टीम को भागने में सफलता मिल गई। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए उन पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही गई।