आपत्तिजनक हाल में मिले मदरसा शिक्षक ने, करतूत छिपाने के लिए मासूम छात्रा को पीटा।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ मदरसा शिक्षक की करतूत ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया तार-तार।
✓ मदरसे के एक कक्ष में, शिक्षक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देखी छात्रा, तो करतूत छुपाने के लिए उसे ही पीट दिया।
✓ आरोपी मदरसा शिक्षक पर खड्डा थाने में छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज।
खड्डा/कुशीनगर :- जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मदरसा में, कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ने, शिक्षक को मदरसे के ही एक कक्ष में, एक अन्य छात्रा के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया। इस पर शिक्षक ने छात्रा को यह बात किसी को न बताने की धमकी दी गई, लेकिन जब मासूम छात्रा ने उसकी करतूत घरवालों से उजागर करने के लिए कहा, तो इस बात से तिलमिलाते हुए मदरसा शिक्षक ने बेरहमी से नाबालिग छात्रा की पिटाई कर दी, और डेढ़ सौ तक उठक बैठक भी करने का सजा भी दिया। शिक्षक की हरकत और पिटाई से डरी छात्रा ने घर आकर अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी! छात्रा के परिजनों ने खड्डा पुलिस को लिखित तहरीर देकर मदरसा शिक्षक पर कार्रवाई का मांग किया है।
✓ वैसे तो गुरु और शिष्य का सम्बन्ध पिता और पुत्र के समान मन जाता है, लेकिन कुछ तथाकथित दुष्चरित्र शिक्षक इस रिश्ते की मर्यादाओं को तार तार करने में तनिक भी शर्म नहीं करते हैं।
खड्डा थाना क्षेत्र के बंजारी पट्टी गांव में एक प्राइवेट मदरसा संचालित हो रहा है, जहां आस आस के बच्चे तालीम हासिल करने आते हैं! बुधवार को मदरसे में कक्षा चार में पढ़ने वाली एक छात्रा दोपहर के समय खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए वहां बने एक कमरे गई तो पाया कि, मदरसे में उनको पढ़ाने वाले शिक्षक इरशाद और यहां तालीम हासिल करने के लिए आई एक अन्य छात्रा बिस्तर पर आपत्तिजनक अवस्था में लेटे हुए थे। यह देखकर छात्रा घबरा गई और पूरा वाकया अपने घर वालों से उजागर करने के लिए कहा। आरोपी शिक्षक ने पहले छात्रा को उन दोनों की करतूत किसी से नहीं बताने के लिए कहा और डराया धमकाया। इसके बाद भी जब छात्रा इस मामले को अपने परिजनों को बताने की जिद्द पर अड़ी रही तो इससे नाराज, आरोपी शिक्षक इरशाद ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दिया, और सैकड़ों बार उठक बैठक करने की सजा भी दे दी! आरोपी शिक्षक की पिटाई से छात्रा की तबीयत मदरसे में ही बिगड़ गई और वह डर कर घर आ गई। घर आने के बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई। छात्रा के परिजनों ने उसका उपचार कराने के बाद खड्डा थाना में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मदरसा के शिक्षक इरशाद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, इसके लिए टीम गठित कर उक्त मदरसा के शिक्षक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।
✓ आरोपी मदरसा शिक्षक के सोशल मीडिया हैंडल पर सत्ताधारी पार्टी का पदाधिकारी होने का दावा।
आरोपी शिक्षक के सोशल मीडिया हैंडल से कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह एक सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ फोटो है और स्वयं को मंडल अध्यक्ष होने का दावा किया गया है। साथ ही पार्टी से जारी मंडल अध्यक्षों की सूची भी है जिसमें उसका नाम है। इस बारे में जब पार्टी के जिलाध्यक्ष से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर किया।